10 May 2025
भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को देखते हुए आपको कुछ जरूरी काम अपने फोन में कर लेना चाहिए. इमरजेंसी में ये आपके बहुत काम आ सकते हैं.
सबसे पहले आपको Emergency Alerts का विकल्प ऑन करना होगा. वैसे तो ये सेटिंग बाय डिफॉल्ट ऑन रहती है, लेकिन फिर भी आप टेस्ट सेटिंग को ऑन कर सकते हैं.
ये फीचर आपको एंड्रॉयड और iOS दोनों ही प्लेटफॉर्म पर मिल जाएगा. आप Wireless Emergency Alerts सेटिंग को ऑन कर दें.
iOS पर आपको ये सेटिंग Notification में जाकर मिलेगी. यहां आपको Government Alerts का विक्लप मिलेगा, जिसमें टेस्ट अलर्ट्स को ऑन कर दें.
इसके अलावा आप Offline Map को डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आप Google Maps यूज कर सकते हैं. यहां आपको किसी लोकेशन को सर्च करना होगा.
स्क्रीन पर मोर के ऑप्शन में जाना होगा. यहां आपको Download Offline Map का विकल्प मिलेगा. इस पर क्लिक करके आप उस मैप को डाउनलोड कर सकते हैं.
इमरजेंसी कॉन्टैक्ट को इस स्थिति में जरूर सेव कर लें. ये फीचर किसी इमरजेंसी की स्थिति में आपके परिवार को ऑटोमेटिक आपकी जानकारी पहुंचा देगा.
एंड्रॉयड में आप Safety & emergency में जाकर Emergency SOS को इनेबल कर सकते हैं. वहीं iPhone में आपको हेल्थ ऐप की मदद से ये सेटिंग कर सकते हैं.
इसके साथ ही आपको जरूरी मेडिकल कार्ड्स या दूसरी जानकारियों को भी ऑफलाइन सेव कर लेना चाहिए. जिससे आप इंटरनेट ना होने पर भी इन्हें इस्तेमाल कर सकें.