शेयर बाजार में भारी गिरावट आई है. दोपहर के बाद बाजार का मूड अचानक से बदल गया और भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में बड़ी गिरावट देखने को मिली. Nifty 261 अंकों से ज्यादा टूट गया. वहीं सेंसेक्स में 872 अंकों की गिरावट आई. Nifty 24683 और Sensex 81186 पर क्लोज हुआ. शेयर बाजार में इस गिरावट के कई कारण हैं, लेकिन कुछ निवेशक इसे भारत में कोविड की आहट से भी जोड़ रहे हैं.
BSE सेंसेक्स के टॉप 30 शेयरों में से सिर्फ 3 शेयर Tata Steel, Infosys और ITC के शेयरों को छोड़कर बाकी के 27 स्टॉक गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं. सबसे ज्यादा गिरावट Zomato के शेयर में 4.10 फीसदी की आई है. इसके अलावा, मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और पावरग्रिड के शेयर में गिरावट देखने को मिली है.
आज नुकसान करा रहे थे ये सेक्टर्स
ऑटो, बैंकिंग, फार्मा सेक्टर्स में सबसे ज्यादा सेलिंग प्रेशर बना हुआ है. इसके अलावा, मिडकैप और स्मॉलकैप में भी भारी बिकवाली दिखाई दे रहा है. हालांकि मेटल और आईटी सेक्टर्स में थोड़ी तेजी रही है.
गिरावट की ये हैं बड़ी वजहें
निवेशकों को तगड़ा नुकसान
बीएसई मार्केट कैपिटलाइजेशन एक दिन पहले 443.67 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया था, लेकिन आज गिरावट के बाद यह घटकर 438.03 लाख करोड़ रुपये पर आ गया. यानी निवेशकों के वैल्यूवेशन में 5.64 लाख करोड़ रुपये की कमी आई है.
इन शेयरों ने कराया ज्यादा नुकसान
कोचीन शिपयार्ड के शेयर 7.50 प्रतिशत, ट्यूट इंवेस्टमेंट के शेयर 4.46 फीसदी, RITES के शेयर करीब 6 प्रतिशत, Data Patterns के शेयर 5.6 फीसदी, Titaghar Rail System के शेयर 5.24 फीसदी, बजाज होल्डिंग्स के शेयर 6.86 फीसदी और Zydus के शेयर करीब 4 फीसदी टूट चुका है.
115 शेयरों में अपर सर्किट
NSE पर 2,844 स्टॉक में से 746 शेयर उछाल पर थे, जबकि 2,021 शेयरों में गिरावट आई. इसके अलावा, 77 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखा गया. 49 शेयरों में लोअर सर्किट और 115 शेयरों में अपर सर्किट लगा. इसके अलावा, 47 शेयर 52 सप्ताह के हाई पर थे और 16 शेयर 52 वीक के लो पर कारोबार कर रहे थे.
(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)