scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: ये न तो इजरायल का परमाणु हथियार है, न ही ईरान का, ये रही इसकी असलियत

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें किसी सड़क पर खड़े होकर लोग किसी बड़ी-सी रॉकेटनुमा चीज को देख रहे हैं. इसे लेकर दावा किया जा रहा है कि यह परमाणु बम है, जिससे अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर हमला किया. आजतक ने इस वायरल वीडियो का फैक्ट चेक किया है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये वीडियो ईरान के एक परमाणु हथियार का है.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये SpaceX के एक रॉकेट का वीडियो है. इसका ईरान-इजरायल युद्ध से कोई लेना-देना नहीं है.

ऑपरेशन 'मिडनाइट हैमर' के तहत अमेरिका ने 22 जून को ईरान के तीन परमाणु ठिकानों- फोर्डो, नतांज और इस्फहान पर सटीक हमले करके पूरी दुनिया को चौंका दिया. इस एयरस्ट्राइक के बाद से ईरान, इजरायल पर तो लगातार हमला कर ही रहा है, साथ ही अमेरिका को भी धमकियां दे रहा है, जिससे तनाव बढ़ता जा रहा है. 

Advertisement

इसी संदर्भ में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें किसी सड़क पर खड़े होकर लोग किसी बड़ी-सी रॉकेटनुमा चीज को देख रहे हैं. 

जहां कुछ लोग इसे इजरायल का परमाणु हथियार बता रहे हैं, वहीं कुछ अन्य लोग इसे ईरान का वीडियो बता रहे हैं. 

Fact Check 2nd Pic

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो किसी परमाणु हथियार का नहीं है, और न ही इसका ईरान-इजरायल युद्ध से कोई लेना-देना है. दरअसल, ये SpaceX के एक रॉकेट का वीडियो है. 

कैसे पता की सच्चाई?

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये 20 जून, 2025 के एक X पोस्ट में मिला. इसके कैप्शन में बताया गया है कि वीडियो में दिख रही चीज ‘STARSHIP 36’ है. 

दरअसल, Ship 36 एलन मस्क की SpaceX कंपनी का एक रॉकेट है. हाल ही में, 19 जून को इस रॉकेट के इंजन को टेक्सास के Massey’s Testing Center ले जाकर टेस्ट किया गया था. इस दौरान कई लोगों ने इस रॉकेट के फोटो और वीडियो शेयर किये थे. हालांकि, इस टेस्ट में ये रॉकेट ब्लास्ट हो गया था. 

Advertisement

16 जून को भी कई लोगों ने वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था और इसे Ship 36 का बताया था. साथ ही, इस रॉकेट के और भी कई वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर मौजूद हैं. 

साफ है, वायरल वीडियो किसी परमाणु हथियार का नहीं, बल्कि SpaceX के एक रॉकेट का है. इसका ईरान-इजरायल युद्ध से कोई लेना-देना नहीं है. 

Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें [email protected] पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement
OSZAR »