ऑपरेशन 'मिडनाइट हैमर' के तहत अमेरिका ने 22 जून को ईरान के तीन परमाणु ठिकानों- फोर्डो, नतांज और इस्फहान पर सटीक हमले करके पूरी दुनिया को चौंका दिया. इस एयरस्ट्राइक के बाद से ईरान, इजरायल पर तो लगातार हमला कर ही रहा है, साथ ही अमेरिका को भी धमकियां दे रहा है, जिससे तनाव बढ़ता जा रहा है.
इसी संदर्भ में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें किसी सड़क पर खड़े होकर लोग किसी बड़ी-सी रॉकेटनुमा चीज को देख रहे हैं.
जहां कुछ लोग इसे इजरायल का परमाणु हथियार बता रहे हैं, वहीं कुछ अन्य लोग इसे ईरान का वीडियो बता रहे हैं.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो किसी परमाणु हथियार का नहीं है, और न ही इसका ईरान-इजरायल युद्ध से कोई लेना-देना है. दरअसल, ये SpaceX के एक रॉकेट का वीडियो है.
कैसे पता की सच्चाई?
वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये 20 जून, 2025 के एक X पोस्ट में मिला. इसके कैप्शन में बताया गया है कि वीडियो में दिख रही चीज ‘STARSHIP 36’ है.
दरअसल, Ship 36 एलन मस्क की SpaceX कंपनी का एक रॉकेट है. हाल ही में, 19 जून को इस रॉकेट के इंजन को टेक्सास के Massey’s Testing Center ले जाकर टेस्ट किया गया था. इस दौरान कई लोगों ने इस रॉकेट के फोटो और वीडियो शेयर किये थे. हालांकि, इस टेस्ट में ये रॉकेट ब्लास्ट हो गया था.
16 जून को भी कई लोगों ने वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था और इसे Ship 36 का बताया था. साथ ही, इस रॉकेट के और भी कई वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर मौजूद हैं.
Starship is HUGE AF. pic.twitter.com/WA4ZtHskh6
— Nikola Brussels (@NikolaBrussels) June 16, 2025
साफ है, वायरल वीडियो किसी परमाणु हथियार का नहीं, बल्कि SpaceX के एक रॉकेट का है. इसका ईरान-इजरायल युद्ध से कोई लेना-देना नहीं है.