हैदराबाद के चारमीनार क्षेत्र स्थित गुलजार हाउस में आग लगने की घटना में एक ही परिवार के 17 सदस्यों की मृत्यु हो गई, जिनमें आठ बच्चे थे. तेलंगाना की मंत्री पूनम प्रभाकर ने कहा, "सरकार के तरफ से उस फैम्ली का पूरा सपोर्ट करेंगे. ऐसा इंसिडेंट आगे नहीं होना बोलके पूरा फायर सेफ्टी के तरफ से पूरा रिव्यु करेंगे." देखें...