
Justice Yashwant Varma Cash Row: जस्टिस यशवंत वर्मा के यहां अग्निकांड में अकूत नकदी मिलने के मामले की जांच करने वाली तीन जजों की इन-हाउस रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना को सौंप दी है. पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश शील नागू, हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जी. एस. संधावालिया और कर्नाटक हाईकोर्ट की न्यायमूर्ति सुश्री अनु शिवरामन की तीन सदस्यीय समिति ने जांच रिपोर्ट सौंपी है.
इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज पर थे आरोप
यह समिति इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के विरुद्ध लगे आरोपों की जांच के लिए गठित की गई थी.
मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना ने किया था समिति का गठन
इस समिति का गठन सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना ने घटना के सात दिन बाद, 22 मार्च को किया था.
43 दिनों बाद रिपोर्ट सौंपने की प्रक्रिया हुई पूरी
समिति ने 43 दिनों बाद अपनी रिपोर्ट तैयार की. तीन मई को रिपोर्ट को अंतिम रूप दिया गया और चार मई को यह रिपोर्ट मुख्य न्यायाधीश को सौंप दी गई.
यह भी पढ़ें: फिर से होगी उन 52 मुकदमों की सुनवाई, जिनकी हियरिंग से जुड़े थे कैशकांड में घिरे जस्टिस यशवंत वर्मा
क्या है पूरा मामला?
14-15 मार्च की रात को जस्टिस यशवंत वर्मा के दिल्ली वाले सरकारी बंगले में आग लग गई. जिसे बुझाने दमकल कर्मी पहुंचे. आग बुझाने के बाद जांच के दौरान मौके से भारी मात्रा में जले हुए नोट बरामद किए गए. कथित तौर पर इसकी वीडियो और तस्वीरें भी सामने आईं थी. जिसके बाद पूरा विवाद खड़ा हो गया. हालांकि, जस्टिस यशवंत ने आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया.
जस्टिस यशवंत पर आरोप लगने के बाद 22 मार्च को सीजेआई ने आरोपों की आंतरिक जांच करने के लिए एक तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया था.
संजय शर्मा