जस्टिस यशवंत वर्मा से जुड़े 'कैश कांड' की जांच पूरी, समिति ने CJI को सौंपी रिपोर्ट

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना को विशेष समिति द्वारा न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के आवास के अग्निकांड में भारी नकदी मिलने की जांच रिपोर्ट सौंपी गई. इस समिति का नेतृत्व पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश शील नागू ने किया, और अन्य सदस्यों में हिमाचल और कर्नाटक हाईकोर्ट के न्यायाधीश शामिल थे.

Advertisement
जस्टिस यशवंत वर्मा केस में SC को जांच कमेटी की रिपोर्ट सौंपी गई जस्टिस यशवंत वर्मा केस में SC को जांच कमेटी की रिपोर्ट सौंपी गई

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2025,
  • अपडेटेड 4:49 PM IST

Justice Yashwant Varma Cash Row: जस्टिस यशवंत वर्मा के यहां अग्निकांड में अकूत नकदी मिलने के मामले की जांच करने वाली तीन जजों की इन-हाउस रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना को सौंप दी है. पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश शील नागू, हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जी. एस. संधावालिया और कर्नाटक हाईकोर्ट की न्यायमूर्ति सुश्री अनु शिवरामन की तीन सदस्यीय समिति ने जांच रिपोर्ट सौंपी है.  

Advertisement

इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज पर थे आरोप

यह समिति इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के विरुद्ध लगे आरोपों की जांच के लिए गठित की गई थी. 

मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना ने किया था समिति का गठन

इस समिति का गठन सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना ने घटना के सात दिन बाद, 22 मार्च को किया था.  

सुप्रमी कोर्ट प्रेस रिलीज

43 दिनों बाद रिपोर्ट सौंपने की प्रक्रिया हुई पूरी

समिति ने 43 दिनों बाद अपनी रिपोर्ट तैयार की. तीन मई को रिपोर्ट को अंतिम रूप दिया गया और चार मई को यह रिपोर्ट मुख्य न्यायाधीश को सौंप दी गई.  

यह भी पढ़ें: फिर से होगी उन 52 मुकदमों की सुनवाई, जिनकी हियरिंग से जुड़े थे कैशकांड में घिरे जस्टिस यशवंत वर्मा

क्या है पूरा मामला?

14-15 मार्च की रात को जस्टिस यशवंत वर्मा के दिल्ली वाले सरकारी बंगले में आग लग गई. जिसे बुझाने दमकल कर्मी पहुंचे. आग बुझाने के बाद जांच के दौरान मौके से भारी मात्रा में जले हुए नोट बरामद किए गए. कथित तौर पर इसकी वीडियो और तस्वीरें भी सामने आईं थी. जिसके बाद पूरा विवाद खड़ा हो गया.  हालांकि, जस्टिस यशवंत ने आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया.

Advertisement
जस्टिस यशवंत वर्मा के बंगले में जले हुए नोट

जस्टिस यशवंत पर आरोप लगने के बाद 22 मार्च को सीजेआई ने आरोपों की आंतरिक जांच करने के लिए एक तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement
OSZAR »