पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पलटवार किया. भारतीय सुरक्षाबलों ने 6-7 मई की रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया. इस ऑपरेशन के तहत भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित कुल 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की. यह कार्रवाई रात करीब 1:30 बजे की गई और इसका उद्देश्य आतंकियों के लॉन्चपैड्स और हथियारों के भंडार को नेस्तनाबूद करना था.
इस कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तान ने भी कई भारतीय सैन्य ठिकानों और रिहाइशी इलाकों को निशाना बनाने की कोशिश की. हालांकि, भारत के मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम ने पड़ोसी मुल्क के मंसूबों पर पानी फेर दिया. दूसरी ओर, भारतीय सुरक्षाबलों ने भी पाकिस्तान की हिमाकत का करारा जवाब दिया और कई आतंकी लॉन्च पैड्स और पाकिस्तानी एयरबेसों को ध्वस्त कर दिया.
PM Modi Address to Nation Live Updates: भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई को हुए युद्धविराम के दो दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश को संबोधित करेंगे. यह युद्धविराम भारत द्वारा पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर शुरू करने के बाद हुआ है. भारत ने 7 मई की सुबह पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में लश्कर, जैश और हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट करने के लिए ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था. इस ऑपरेशन के दौरान कम से कम 100 आतंकवादी मारे गए.
एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा कि हमारे सभी मिलिट्री बेस, इक्विपमेंट्स और सिस्टम चालू हैं और किसी भी तरह की जरूरत पड़ने पर मिशन के लिए तैयार हैं. उन्होंने अपनी बात की शुरुआत रामचरित मानस के एक दोहे से की. उन्होंने कहा कि कई बार बिना भय के प्रीत भी नहीं होती है.
भाजपा इस अभियान के जरिए जनता को यह बताएगी कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने कैसे अपने नागरिकों को संकट से सुरक्षित निकाला और राष्ट्रीय स्वाभिमान को मजबूत किया. इस यात्रा को कोऑर्डिनेट करने की जिम्मेदारी पार्टी के वरिष्ठ नेता संबित पात्रा, विनोद तावड़े और तरुण चुग जैसे नेताओं को सौंपी गई है.
किराना हिल्स में अंडरग्राउंड फैसिलिटी सरगोधा एयरबेस से लगभग 8 किमी दूर स्थित है. करीब 70 वर्ग किमी के दायरे में फैली इस अतिसुरक्षित फैसिलिटी के पूरे इलाके को पाकिस्तान सरकार ने कब्जा कर रखा है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद से लोग इंटरनेट पर इस किराना हिल्स को काफी सर्च कर रहे हैं. जानते हैं क्या है इसकी वजह?
बीएसएफ के सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज़ का पार्थिव शरीर पटना पहुंचा. जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा में पाकिस्तानी गोलीबारी में वह शहीद हुए. बेटे इमरान ने उन्हें गर्व से याद किया और पाकिस्तान को जवाब देने की मांग की. राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार उनके गांव नारायणपुर (सारण) में होगा. कई नेता और अधिकारी श्रद्धांजलि देने पहुंचे.
7 मई को आतंकी ठिकानों पर हमले पर भारतीय सैन्य अधिकारियों ने आज फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. ब्रीफिंग में सेने की ओर से कहा गया कि लड़ाई आतंकवाद के खिलाफ थी, पर पाकिस्तानी सेना ने आतंकवादियों का साथ दिया. इस मौके पर सेना ने ऑपरेशन सिंदूर का नया वीडियो भी जारी किया. देखिए.
भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण हालात के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे देश को संबोधित करने वाले हैं. ऐसे मौकों पर पीएम मोदी का अचानक संबोधन पहले भी कई बार देशवासियों को चौंकाता रहा है. कभी नोटबंदी का ऐलान तो कभी कोरोना से जुड़ी बड़ी घोषणाएं. पीएम मोदी के 8 बजे के संबोधन अक्सर राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों जैसे नोटबंदी, लॉकडाउन, अनुच्छेद 370 या सैन्य अभियानों से जुड़े होते हैं.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने बताया कि आतंकियों पर हमारे सटीक हमले नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पार किए बिना किए गए.
इस वीडियो की जो सबसे खास बात थी, वह रही इसमें प्रयोग की गई, कविवर रामधारी सिंह 'दिनकर' की प्रसिद्ध कविता की पंक्ति, 'जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है' इस कविता के साथ इंडियन आर्मी के ऑपरेशन सिंदूर का वीडियो बहुत प्रभावी और मारक लग रहा था.
DGMO Rajiv Ghai ने Pakistan को दिखाया आईना, BSF की तारीफ में कहा- “जब हौसले बुलंद हो तो मंजिलें भी कदम चूमती हैं”
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना ने कहा कि सभी मिलिट्री बेस पूरी तरह एक्टिव हैं. तुर्की ड्रोन को मार गिराया, चीनी मिसाइलें भी नाकाम रहीं. पाकिस्तान को दो टूक चेतावनी.
ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे. यह संबोधन भारत-पाक युद्धविराम समझौते के कुछ दिन बाद हो रहा है. भारत ने 7 मई को पहलगाम हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर चलाया, जिसमें 100 आतंकी और पाकिस्तानी सेना के 40 जवान ढेर किए गए.
Pakistan को सबक सिखाने वाली इंडियन आर्मी की हुंकार, कहा- “पहलगाम तक पाप का ये घड़ा भर चुका था”
पाकिस्तानी सेना ने भारत के विरुद्ध दुष्प्रचार करते हुए आज तक के 10 मई के वीडियो क्लिप से छेड़छाड़ की, जिसमें भारतीय सैन्य कार्रवाई से पाकिस्तान में उत्पन्न घबराहट और आतंकी लॉन्च पैड की तबाही दिखाई जा रही थी. पाकिस्तान ने इस वीडियो को काट-छांटकर ऐसे प्रस्तुत किया मानो यह सब भारत में घटित हो रहा हो, जबकि आज तक ने मूल फुटेज दिखाते हुए स्पष्ट किया कि कैसे भारतीय सेना ने पाकिस्तान की फायरिंग का जवाब दिया, आतंकी ठिकानों और उसके एयरबेस को नष्ट किया. देखें...
न्यू खान एयरबेस पर स्ट्राइक के बाद का असर सेना की PC में दिखाया गया. वीडियो और फोटोग्राफ्स में रनवे पर बड़ा गड्ढा देखा जा सकता है. एयर डिफेंस सिस्टम ने दुश्मन के ड्रोन, फाइटर एयरक्राफ्ट और मिसाइलों को नष्ट किया, जिससे हमारी साइट पर न्यूनतम नुकसान हुआ. देखें Video.
सीमा पार से भारत में आतंकियों को भेजने के लिए पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी संगठनों ने बकायदा कई सारे लॉन्चिंग पैड और टेरर कैंप बना रखे हैं. जिन्हें हाल में ही भारतीय सेना ने एयर स्ट्राइक कर तबाह कर दिया. जैश-ए-मोहम्मद के अलावा दर्जनों आतंकी संगठन हैं जो पाकिस्तान में पनप रहे हैं और भारत में हमले की साजिश रचते हैं.
पाकिस्तान का दावा झूठा साबित हुआ, जिसे मौलवी बताया गया वह हाफिज अब्दुल रऊफ अमेरिका द्वारा घोषित लश्कर का आतंकी निकला, जिसके जनाजे में पाक फौजी अफसर शामिल हुए। भारत ने पहलगाम हमले के बाद 7 मई से चार दिन चले ऑपरेशन सिंदूर में सीमा पार आतंकी और सैन्य ठिकानों पर हमला कर पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुँचाया.
सेना ने जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में रविवार को पाकिस्तान की कई जगहों पर एयर डिफेंस रडारों, एयरबेस और अन्य सैन्य ठिकानों को हुए हुए नुकसान के फोटो दिखाए थे. एयर मार्शल भारती ने पुष्टि करते हुए कहा था कि ऑपरेशन के दौरान पसरूर, चुनियन और आरिफवाला में एयर डिफेंस रडार तबाह किए गए हैं.
भारत की तीनों सेनाओं ने जॉइंट प्रेस ब्रीफिंग में पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उसने दोबारा कोई दुस्साहस किया तो हम उस पर जब चाहे और जहां चाहे हमला कर सकते हैं.
ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. इसके बाद 'सिंदूर' एक शब्द नहीं, बल्कि लोगों की भावना बन गई. इसकी अनूठी मिसाल यूपी के कुशीनगर जिले में देखने को मिली है.
ऑपरेशन सिंदूर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में सैन्य अधिकारियों ने जानकारी दी कि भारत की लड़ाई आतंकवादियों और उनके ठिकानों से थी, पाकिस्तान से नहीं. एयर मार्शल ए के भारती के अनुसार, 'पाकिस्तानी सेना ने आतंकवादियों का साथ देना उचित समझा.