भारतीय जनता पार्टी 13 मई से 23 मई तक देशभर में 'तिरंगा यात्रा' निकालने जा रही है. 10 दिन चलने वाली इस राष्ट्रव्यापी यात्रा का उद्देश्य हाल ही में सफल रहे ऑपरेशन सिंदूर की उपलब्धियों को हर नागरिक तक पहुंचाना है.
भाजपा इस अभियान के जरिए जनता को यह बताएगी कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने कैसे अपने नागरिकों को संकट से सुरक्षित निकाला और राष्ट्रीय स्वाभिमान को मजबूत किया. इस यात्रा को कोऑर्डिनेट करने की जिम्मेदारी पार्टी के वरिष्ठ नेता संबित पात्रा, विनोद तावड़े और तरुण चुग जैसे नेताओं को सौंपी गई है.
वरिष्ठ नेता करेंगे BJP की तिरंगा यात्रा का नेतृत्व
इसके अलावा कई केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता स्वयं विभिन्न स्थानों पर यात्राओं का नेतृत्व करेंगे. ऑपरेशन सिंदूर को बीजेपी ने राजनीतिक इच्छाशक्ति की जीत बताया है, साथ ही कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने अपना 100 फीसदी लक्ष्य हासिल किया है.
बता दें कि ये तिरंगा यात्राएं 13 मई से 23 मई तक एक न्यूट्रल बैनर के तहत निकाली जाएंगी, न कि बीजेपी के झंडों के नीचे. इन यात्राओं में आम नागरिकों के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों की भी व्यापक भागीदारी रहेगी. इनका उद्देश्य है राष्ट्रभक्ति का संदेश फैलाना और ऑपरेशन सिंदूर की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाना.
ऑपरेशन सिंदूर पर BJP की प्रेस कॉन्फ्रेंस
पार्टी की ओर से राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद संबित पात्रा ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि भारत ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ी है और सेना के साहस ने इस ऑपरेशन को सफल बनाया है. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में राफेल विमानों की अहम भूमिका रही और हमारे सभी पायलट सुरक्षित लौटकर आए हैं.
'23 मिनट में 9 आतंकी ठिकाने तबाह'
संबित पात्रा ने कहा कि हमारा मकसद आतंकी ठिकानों को निशाना बनाना था और हमने 9 आतंकी अड्डों को तबाह किया है. उन्होंने कहा कि भारत ने किसी भी आम नागरिक को निशाना नहीं बनाया. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि जितने पायलेट राफेल के साथ गए थे, उतने वापस आए हैं. भारतीय सेना ने ऑपरेशन के दौरान सिर्फ 23 मिनट में राफेल पर लगी मिसाइलों से 9 आतंकी ठिकाने तबाह कर दिए. इससे साबित हो गया कि पाकिस्तान का कोई भी कोना भारतीय सेना की पहुंच से अछूता नहीं है.