scorecardresearch
 

शांति और साधना के उत्सव का गवाह बनेगी दिल्ली, राजधानी में होने जा रहा भारत योग यात्रा का आयोजन

स्वामी निरंजनानंद सरस्वती इस आयोजन में योग की प्राचीन और शुद्ध विधियों को आसान तरीके से सिखाएंगे. उनके मार्गदर्शन में योग के जरिए अपने मन को शांत करना और जीवन को संतुलित करना सीखा जा सकता है. यह सत्र आंतरिक शांति और आध्यात्मिक जागृति के लिए एक सुनहरा मौका है.

Advertisement
X
भारत योग यात्रा-2025 का राजधानी दिल्ली में आयोजन होने जा रहा है
भारत योग यात्रा-2025 का राजधानी दिल्ली में आयोजन होने जा रहा है

दिल्ली में एक खास आध्यात्मिक आयोजन होने जा रहा है. भारत योग यात्रा – दिल्ली 2025, 9 से 11 मई तक त्यागराज स्पोर्ट्स स्टेडियम में तीन दिन का योग साधना सत्र लेकर आ रहा है. इस कार्यक्रम में बिहार स्कूल ऑफ योग के प्रमुख स्वामी निरंजनानंद सरस्वती जी लोगों को योग और आध्यात्मिकता का अनुभव कराएंगे. यह आयोजन सभी के लिए ओपेन है, चाहे आप योग के जानकार हों या पहली बार इसे समझना चाहते हों. योग और अध्यात्म को अपने जीवन में उतारने की सीख और समझ के लिए इस आयोजन में कोई भी शामिल हो सकता है. 

Advertisement

इस दौरान यह सत्र दो बड़े मौकों को भी सेलिब्रेट करेगा. इनमें पहला तो है 'सद्गुरु स्वामी शिवानंद सरस्वती जी के संन्यास के 100 साल' और दूसरा है 'स्वामी सत्यानंद सरस्वती जी की जन्म शताब्दी' इन दोनों महान गुरुओं ने योग को दुनिया भर में फैलाया और इसे न सिर्फ शारीरिक व्यायाम, बल्कि जीवन जीने का तरीका बनाया. उनकी शिक्षाएं आज भी लाखों लोगों को प्रेरित करती हैं.

स्वामी निरंजनानंद सरस्वती इस आयोजन में योग की प्राचीन और शुद्ध विधियों को आसान तरीके से सिखाएंगे. उनके मार्गदर्शन में योग के जरिए अपने मन को शांत करना और जीवन को संतुलित करना सीखा जा सकता है. यह सत्र आंतरिक शांति और आध्यात्मिक जागृति के लिए एक सुनहरा मौका है. दिल्ली में होने वाला यह आयोजन एक अनूठा अनुभव होगा, जहां लोग एक साथ मिलकर योग और ध्यान करेंगे. अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव चाहने वाले लोगों और योग के गहरे अर्थ को जानने के इच्छुक लोगों के लिए यह कार्यक्रम एक जरूरी मौके की तरह है. आध्यात्मिकता की ओर यह कदम एक बेहतर और शांत जीवन की ओर ले जा सकता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement
OSZAR »