scorecardresearch
 

'अब ये अंतिम युद्ध होना चाहिए, 10 दिन चले या 15 दिन... PAK को सबक सिखाना जरूरी, बोले जीतनराम मांझी

Bihar News: गया के बोधगया से केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे सैन्य तनाव को लेकर बयान दिया है. मांझी ने साफ कहा कि अब यह अंतिम युद्ध होना चाहिए, जिससे दोनों देशों के बीच चल रहे वर्षों पुराने विवाद की जड़ खत्म हो जाए. उन्होंने कहा कि चाहे युद्ध 10 दिन चले या 15 दिन, लेकिन इसे जारी रखना चाहिए, ताकि पाकिस्तान को हमेशा के लिए सबक सिखाया जा सके.

Advertisement
X
केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी. (Screengrab)
केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी. (Screengrab)

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि युद्ध चाहे 10 दिन चले या 15 दिन, अब इसे रुकना नहीं चाहिए. मांझी ने कहा कि पाकिस्तान के साथ अंतिम झगड़े के कारण को खत्म कर देना चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी हरकतें दोहराई न जा सकें.

Advertisement

गया के बोधगया स्थित अपने आवास पर आज शनिवार को केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने भारत और पाकिस्तान के बीच जारी सैन्य तनाव को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने पाकिस्तान की आतंकवादी हरकतों की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि दोनों देशों के बीच 'अंतिम झगड़े' का कारण ही खत्म कर दिया जाए.

यहां देखें Video

मांझी ने कहा कि हर वक्त पाकिस्तान कायराना हरकत करता है. सबसे पहले उसी ने शुरू किया है. तीर्थ स्थान या पर्यटन स्थल पर लोग घूमने जाते हैं, वहां आतंकियों ने महिलाओं के सामने उनके पति को मार दिया और कहा कि मोदी से कह देना. इस तरह से शुरुआत की है. पूरे भारत के लोग चाहते थे कि इसका बदला लिया जाए. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निर्णय लिया. हम समझते हैं कि हमारी भारतीय सेना और प्रधानमंत्री अभी भी संयम बरते हुए हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि भारत के द्वारा पाकिस्तान के रिहायशी इलाके पर कोई प्रहार नहीं हुआ है. जो भी कार्रवाई हुई है वो आतंकी अड्डे पर हुई है. हम आतंकवाद के खिलाफ लड़ रहे हैं. वहां के रिहायशी इलाके को किसी प्रकार की क्षति नहीं कर रहे हैं, लेकिन पाकिस्तान बार-बार ऐसा कर रहा है. जब पाकिस्तान ऐसा कर रहा है तो हम कितना बर्दाश्त करेंगे, इसकी भी एक क्षमता होती है. इसके बावजूद भारतीय सेना को धन्यवाद देते हैं कि संयम से काम कर रही है. ऐसी स्थिति है तो पाकिस्तान को अंतिम सबक सिखा ही देना चाहिए. आतंकी अड्डे को बर्बाद कर ही देना चाहिए.

यह भी पढ़ें: भारत के प्रहार से थर्राया पाकिस्तान! डिप्टी PM इशाक डार बोले- हम कदम पीछे हटाने को तैयार, अगर...

मांझी ने कहा कि कुछ लोग बीच में वार्ता करने की बात कर रहे हैं. मैं उनकी बातों को नहीं समझता, क्योंकि वार्ता की बात क्यों कर रहे हैं? उसको मना करते, हमको क्यों कर रहे हैं. हम तो अपने बचाव में कर रहे हैं. वैसी परिस्थिति में वह दोगली बात कर रहे हैं. ऐसी बात नहीं करनी चाहिए. अगर मित्र है तो हमारा साथ देना चाहिए. भारत से कह रहे हैं कि युद्ध को शांत कीजिए और रोकिए. ऐसा नहीं करना चाहिए. भारत की सेना बहादुरी के साथ बढ़ रही है. भारत के विरोधी दलों के लोग एक साथ हैं. भारत का बच्चा बच्चा साथ है. अब अगर पाकिस्तान नहीं मानेगा तो इस झगड़े को अंतिम रूप देने का समय आ गया है.

Advertisement

युद्ध में कहां और कितना कार्रवाई हुई है, बहुत सारी बातें नहीं कही जाती हैं. मिसाइल और ड्रोन से हमला किया जा रहा है. किसी के दबाव में नहीं आना चाहिए. युद्ध चाहे 10 दिन या 15 दिन तक चले, युद्ध को चालू रखना चाहिए. पाकिस्तान और भारत के उस झगड़े के तथ्य को मिटा देना चाहिए.

Live TV

Advertisement
Advertisement
OSZAR »