बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज़ देश की रक्षा में शहीद हो गए. उनकी बेटी बिनज़ीर खातून ने कहा, 'मेरे पिता देश के लिए अपना बलिदान दे दिए तो मैं पाकिस्तान का बदला ले करके रहूंगी.' शहीद के परिवार ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने और उनके नाम पर गांव में अस्पताल की मांग सरकार से की है.