भारत और पाकिस्तान तनाव के बीच उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक युवक ने इंस्टाग्राम पर देश विरोधी पोस्ट शेयर की है. उसने लिखा कि चाहे जो हो जाए सपोर्ट तो पाकिस्तान को ही करेंगे. इस पोस्ट के वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक मोहम्मद रियाज को गिरफ्तार कर लिया है.
राजस्थान के चूरू जिले की सरदारशहर थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर राष्ट्र विरोधी भड़काउ पोस्ट करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान आसिफ खान पुत्र उमेद खान (22) निवासी बजरागसर थाना सरदारशहर के रूप में हुई है. इसके साथ पुलिस ने चुरू जिले के लोगों के लिए सोशल मीडिया एडवाइजरी जारी की है.
नवी मुंबई साइबर सेल के नाम से फर्जी ईमेल बनाकर बैंकों को गुमराह किया गया. खातों को फ्रीज करने का निर्देश भेजा गया. जांच में सामने आया कि ईमेल फेक था. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की है.
कानपुर के एक पुजारी से पहलगाम आतंकी हमले का नाम लेकर साइबर ठगों ने सेना अधिकारी बनकर की ठगी. पूजा करवाने के बहाने अकाउंट डिटेल लेकर खाते से उड़ाए पैसे.
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद दिल्ली से लेकर कश्मीर तक अलर्ट जारी कर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसी के साथ भारत पर साइबर हमलों का खतरा भी मंडरा रहा है. पाकिस्तान के हैकर ग्रुप्स ने कई भारतीय वेबसाइट्स को निशाना बनाया. इन साइबर हमलों के पीछे HOAX1337 और नेशनल साइबर क्रू जैसे ग्रुप्स हैं. बीते 10 दिनों में भारत पर 10 लाख से अधिक साइबर हमले हुए हैं.
22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत पर साइबर हमलों की बाढ़ आ गई है. महाराष्ट्र साइबर सेल के अनुसार, पाकिस्तान, मिडिल ईस्ट, इंडोनेशिया और मोरक्को जैसे देशों से 10 लाख से ज़्यादा साइबर अटैक किए गए. इन हमलों में कई इस्लामिक हैकिंग ग्रुप्स शामिल हैं.
राम मंदिर ट्रस्ट और यूपी के कई जिलों के जिलाधिकारियों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला है, जिसके बाद अयोध्या, बाराबंकी और चंदौली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मेल में राम मंदिर की सुरक्षा बढ़ाने की चेतावनी दी गई थी। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, और प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ये धमकी भरे मेल तमिलनाडु से भेजे गए थे। इस मामले में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं और संदिग्धों की पहचान करने के प्रयास जारी हैं।
राजस्थान के झुंझुनू में पुलिस ने एक बड़ी साइबर अपराधी गिरोह का पर्दाफाश किया है. 13 अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराधियों, जिनमें तीन महिलाएं शामिल हैं, को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने 21 लैपटॉप, 21 मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए हैं.