scorecardresearch
 

दिल्ली एयरपोर्ट पर बैग से चोरी हुए 30 लाख के गहने, चेक-इन के बाद चौंकाने वाली घटना

Delhi IGI Airport: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर चेक-इन के बाद एक कपल के बैगे से 30 लाख रुपए के गहने और 30 हजार रुपए कैश चोरी होने की सनसनीखेज घटना सामने आई है. इस मामले में बेंगलुरु के एक कपल ने एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisement
X
दिल्ली का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट. (File Photo)
दिल्ली का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट. (File Photo)

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर चेक-इन के बाद एक कपल के बैगे से 30 लाख रुपए के गहने और 30 हजार रुपए कैश चोरी होने की सनसनीखेज घटना सामने आई है. इस मामले में बेंगलुरु के एक कपल ने एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. यह घटना 26 अप्रैल की सुबह दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर हुई. दंपत्ति ने दावा किया कि बेंगलुरु में जब उन्होंने अपना बैग चेक किया तो उन्हें कीमती सामान गायब मिला. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

शिकायतकर्ता भगीरथ सिंह राजपुरोहित ने बताया, "हमारे चेक-इन बैगेज से करीब 30 लाख रुपए के 29-30 तोले आभूषण चोरी हो गए है." उन्होंने बताया कि वह और उनकी पत्नी 14 अप्रैल को अपने गृह राज्य राजस्थान में एक शादी में शामिल होने गए थे. दिल्ली होते हुए बेंगलुरु लौट रहे थे. गहने एक स्टील के बॉक्स में थे, जिसे ट्रॉली सूटकेस में रखा गया था. उसी बैग में तीन थैलियों में कुल 30 हजार रुपए नकद भी थे. लेकिन जब वे बेंगलुरु पहुंचे और बैग चेक किया तो सामान गायब था.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि वे दिल्ली एयरपोर्ट लगे सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं. इस मामले की जांच के लिए कई टीमें बनाई गई हैं. शिकायत के अनुसार, कपल ने दावा किया कि ट्रॉली बैग, जिसमें एक नंबर लॉक और जिप चेन पर एक छोटा सा फिजिकल लॉक था, के एक फोल्ड के अंदर एक कट का निशान था. नंबर लॉक और फिजिकल लॉक दोनों ही सही सलामत थे. उन्होंने दावा किया कि आभूषणों में सोने की बालियां, चूड़ियां, पायल और एक बाजूबंद शामिल थे. 

Advertisement

शिकायकर्ता का बैंक पासबुक और आधार कार्ड भी गायब है. उन्होंने कहा कि संदेह है कि यह कर्मचारियों का काम है. 26 अप्रैल को सुबह करीब 7.20 बजे एयरलाइन में सामान चेक-इन किया गया और फ्लाइट सुबह 11.30 बजे रवाना हुई. वे लोग दोपहर करीब 2 बजे बेंगलुरु में पहुंचे. राजपुरोहित ने कहा, "यह मेरी पत्नी के पास मौजूद सारा सोना था. यह उनके पैतृक स्थान पर बना था. हम पुलिस और एयरपोर्ट अधिकारियों से अनुरोध करते हैं कि वे अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ें.''

पीड़ित ने पुलिस से गुहार लगाई है कि वे उनके कीमती सामान को वापस दिलाने में मदद करें. उन्होंने पुलिस को यह भी बताया है कि उनके पिता की सोने की चेन भी इसी तरह चोरी हो गई थी, जिन्होंने उसी दिन दिल्ली से डिब्रूगढ़ के लिए एक अलग फ्लाइट ली थी. बताते चलें कि चोरियां सिर्फ ट्रेनों या बसों में ही नहीं होती. चोरी के मामले में एयरपोर्ट भी अछूता नहीं है. एयरपोर्ट से कीमती सामानों की ज्यादा चोरियां होती है. एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था भले ही चाक-चौबंद लगती हो.

लेकिन ये कड़ी सुरक्षा व्यवस्था भी चोरों को हाथ साफ करने से नहीं रोक पाती. खास बात ये है कि देश के सबसे सुरक्षित एयरपोर्ट में शुमार दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ही सबसे अधिक चोरियां होती हैं. साल 2013 से 2019 के बीच देश के प्रमुख एयरपोर्ट पर 446 चोरियां हुईं. इस दौरान सबसे ज्यादा चोरियां दिल्ली एयरपोर्ट पर हुईं. लोकसभा में तत्कालीन नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी (राज्यमंत्री, स्वतंत्र प्रभार) ने ये जानकारी दी थी. 

Advertisement

साल 2013 से 2019 मई तक दिल्ली एयरपोर्ट में सबसे ज्यादा 259 सामानों की चोरी हुई. इसके बाद 112 चोरियों के साथ मुंबई एयरपोर्ट दूसरे नंबर पर था. 43 चोरियों के साथ हैदराबाद का राजीव गांधी एयरपोर्ट तीसरे नंबर पर था. आईटी विशेषज्ञ कंपनी सीटा के अनुसार दुनिया के सभी एयरोपोर्ट पर प्रति मिनट 40 बैग खोते या चोरी होते हैं. साल 2018 में दुनिया भर के एयरपोर्ट पर 24.80 लाख बैग चोरी हुए या खो गए. एयर ट्रांसपोर्ट इंडस्ट्री को 166.65 अरब रुपए का नुकसान हुआ.

Live TV

Advertisement
Advertisement
OSZAR »