दिल्ली के उत्तम नगर में दो भाइयों का अपहरण कर उनसे पैसे ऐंठने और उनकी मां पर विवादित संपत्ति खाली करने का दबाव बनाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस उपायुक्त (क्राइम ब्रांच) आदित्य गौतम ने बताया कि आरोपी 30 वर्षीय राहुल और 23 वर्षीय रवि उर्फ कालू को एक साल से फरार थे.
उन्हें बुधवार को मोती बाग से एक गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया. अपहरण की यह घटना पिछले साल 20 जून को मधु विहार में हुई थी. पुलिस ने बताया कि 22 और 17 साल के दो भाइयों को उनके घर से अगवा कर हरियाणा के पानीपत ले जाया गया. अपहरण की यह वारदात राजिंदर उर्फ डॉक्टर के इशारे पर की गई थी.
राजिंदर एक कुख्यात बदमाश था, जो लोगों की जमीन हड़पने का काम करता था. शिकायतकर्ता का पड़ोसी है. पुलिस ने इस मामले में राजिंदर को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, जबकि राहुल और रवि फरार थे. अदालत ने उन्हें भगोड़ा घोषित कर दिया था. राहुल और रवि ने अपने तीसरे साथी के साथ मिलकर पीड़ितों को बंधक बनाया था.
डीसीपी ने बताया कि आरोपी पीड़ित की मां से उत्तम नगर के पंचशील कॉलोनी में एक विवादित संपत्ति खाली करने के लिए कह रहे थे. पीड़ितों की रिहाई के लिए पैसे भी मांगे थे. पानीपत से स्नातक राहुल साल 2016 में दिल्ली आया और उत्तम नगर में प्रॉपर्टी डीलर के तौर पर काम करने लगा. उसके खिलाफ डाबरी थाने में पहले भी दो मामले दर्ज हैं.
हरियाणा के महेंद्रगढ़ का रहने वाला रवि साल 2024 में दिल्ली आने से पहले 12वीं की पढ़ाई पूरी कर चुका है. वह सह-आरोपी राजिंदर के साथ रहने लगा और उसके खिलाफ हरियाणा के दादरी में एक मामला पहले भी दर्ज है. पुलिस हिरासत में दोनों आरोपियों से इस मामले के संदर्भ में पूछताछ की जा रही है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.