scorecardresearch
 

NEET UG 2025: मेटल बटन की वजह से दो छात्राओं को रोका, महिला पुलिस ने नए कपड़े दिलवाकर एग्जाम सेंटर पहुंचाया

NEET Exam Dress code: अंडरग्रेजुएट मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम यानी नीट यूजी 2025 परीक्षा में दो छात्राओं को एग्जाम सेंटर पर एंट्री देने रोका गया, क्योंकि छात्राओं के कपड़ों में मेटल के बटन लगे थे. एक छात्रा ने ब्लेड से बटन काटे तो दूसरी छात्रा को महिला पुलिस ने नए कपड़े दिलवाकर एग्जाम सेंटर पहुंचाया.

Advertisement
X
नीट यूजी परीक्षा 2025 (सांकेतिक तस्वीर- PTI)
नीट यूजी परीक्षा 2025 (सांकेतिक तस्वीर- PTI)

NEET Exam Dress Code: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) 2025 में शामिल होने वाली दो छात्राओं को उनके कपड़ों पर मेटल बटन होने के कारण परीक्षा केंद्र में प्रवेश से रोक दिया गया. इस घटना से तिरुपुर के थिरुमुरुगनपुंडी में हड़कंप मच गया. आज 4 मई 2025 को नीट परीक्षा के दौरान यह घटना हुई, जिससे छात्राओं और उनके परिवारों में घबराहट और भ्रम की स्थिति पैदा हो गई.

Advertisement

जिले में 3212 छात्रों ने दी परीक्षा
तिरुपुर जिले में 3212 छात्रों ने नीट परीक्षा दी. उदुमलाई, धारापुरम और पेरुमनल्लूर में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. छात्र सुबह जल्दी ही केंद्रों पर पहुंच गए थे, लेकिन उन्हें 11 बजे के बाद ही प्रवेश दिया गया. इस दौरान सख्त जांच की गई, जिसमें कपड़ों पर मेटल बटन, भारी गहने और लंबी आस्तीन वाले कपड़े पहनने की मनाही थी.

यह भी पढ़ें: NEET UG: ड्रेस कोड से लेकर रिपोर्टिंग टाइम तक... नीट एग्जाम में इन बातों का रखें ध्यान

कपड़ों में मेटल बटन बने रुकावट
थिरुमुरुगनपुंडी के एवीपी आर्ट्स कॉलेज में बने परीक्षा केंद्र पर एक छात्रा को रोक दिया गया, क्योंकि उसके कपड़ों पर कई मेटल बटन थे. समय की कमी के कारण वह कपड़े बदलने नहीं जा सकी. उसके रिश्तेदारों ने एक रेजर ब्लेड दिया, जिससे उसने बटन काटकर प्रवेश पाया. दूसरी छात्रा को भी मेटल बटन के कारण रोका गया. उसके कपड़े ऐसे थे कि बटन हटाने पर वे टिक नहीं सकते थे.

Advertisement

महिला पुलिसकर्मी ने की मदद
दूसरी छात्रा की मदद के लिए एक तमिलनाडु महिला पुलिस अधिकारी आगे आईं. उन्होंने छात्रा को अपनी बाइक पर बैठाकर पास की दुकान पर ले जाकर नया कपड़ा खरीदा और उसे वापस केंद्र तक पहुंचाया. इस मदद से छात्रा समय पर परीक्षा दे पाई.

यह भी पढ़ें: 40 लाख में हुई थी NEET के पेपर की डील, एग्जाम से पहले राजस्थान SOG ने तीन लोगों को गुरुग्राम से पकड़ा

नीट परीक्षा में ड्रेस कोड का रखें ध्यान
नीट जैसी कठिन परीक्षा के लिए पहले से तैयारी जरूरी है. छात्रों को सलाह दी जाती है कि ड्रेस कोड का पालन करें: हल्के रंग के आधे बाजू के कपड़े पहनें, मेटल बटन, भारी गहने और ऊंची एड़ी की चप्पलें न पहनें. छात्रों को सलाह है कि वे ऐसी गलतियों से बचें और पहले से नियमों की जांच कर लें.

Live TV

Advertisement
Advertisement
OSZAR »