Kerala SSLC Result 2025 Today: केरल एसएसएलसी 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित हो गए हैं. केरल परीक्षा भवन पहले ही बता दिया गया था कि आज यानी 9 मई 2025 को केरल SSLC परिणाम 2025 घोषित किए जाएंगे और तय समय पर परीक्षा के नतीजे जारी हो गए हैं. राज्य में कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार केरल परीक्षा भवन की आधिकारिक वेबसाइट pareekshabhavan.kerala.gov.in पर परिणाम की घोषणा के एक घंटे बाद यानी शाम 4 बजे से अपनी ऑनलाइन मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.
मिली जानकारी के अनुसार, शिक्षा और रोजगार मंत्री वी. शिवनकुट्टी पीआरडी चैंबर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में परिणामों की घोषणा कर दी है.THSLC, THSLC (श्रवण बाधित), SSLC (श्रवण बाधित) और AHSLC परीक्षाओं के परिणाम भी घोषित किए गए हैं.
How to Check Kerala SSLC 10th Result 2025: ये है तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट kbpe.kerala.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर 'Kerala SSLC Exam Result 2025' लिंक (4 बजे एक्टिव होगा) पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां अपना रोल नंबर या रोल कोड दर्ज करना होगा.
स्टेप 4: एसएसएलसी रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक कर सकते हैं.
स्टेप 5: आगे के लिए अपनी ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड करके प्रिंटआउट ले सकेंगे.
केरल कक्षा 10वीं की परीक्षा 3 मार्च को शुरू हुई और 26 मार्च, 2025 को समाप्त हुई. बोर्ड परीक्षा 2964 केंद्रों पर कुल 4,26,697 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. छात्रों को सलाह दी जाती है वे आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
बता दें कि केरल SSLC 10वीं रिजल्ट 2024 में 4.25 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स पास हुए थे. पिछले साल कुल 4,27,153 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी जिनमें से 4,25,563 पास हुए थे.