अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' इंडियन सिनेमा की सबसे सफल फिल्म में से एक है. फिल्म के अंदर एक्टर का स्वैग और स्टाइल कमाल का था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गदर तो मचाया ही, साथ ही इसने कई सारे रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किए. 'पुष्पा 2' हर मायने में अल्लू अर्जुन के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्म में से एक थी. फिल्म का हर सीन शानदार था, लेकिन इसके पल्लू वाले सीन की चर्चा खूब हुई थी.
अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' का आइकॉनिक पल्लू सीन
'पुष्पा 2' में पल्लू वाला सीन जिस तरह बड़े पर्दे पर दिखा, वैसा आजतक किसी बड़े एक्टर ने नहीं किया था. साड़ी पहनकर अल्लू अर्जुन ने गुंडो के साथ जो फाइट की, वो सचमुच शानदार थी. लेकिन एक्टर के लिए ये उतना आसान नहीं था. हाल ही में WAVES Summit के दौरान, अल्लू अर्जुन ने अपने आइकॉनिक पल्लू सीन पर खुलकर बात की है. उन्होंने बताया कि उस सीन के लिए उन्हें कई सारे टेक लेने पड़े थे. तब जाकर वो सीन बड़े पर्दे पर एकदम परफेक्ट नजर आया था.
अल्लू अर्जुन ने कहा, 'पल्लू वाला शॉट पुष्पा 2 के ट्रेलर और उसके पहले टीजर में शामिल है. मुझे नहीं पता कि कितनों ने वो सीन देखा है. हमने उस सीन को शूट करना शुरू किया लेकिन वो शॉट काफी मुश्किल था जिसके लिए करीब 70-80 टेक लेने पड़े थे. हमने सुबह 8.30 बजे शूट शुरू किया था, करीब 11 बजे यानी 3 घंटों के बाद मेरा फ्लो बनना शुरू हुआ. फिर करीब दोपहर 2.30 बजे तक हमें वो शॉट सही तरीके से मिल पाया था.'
देखें अल्लू अर्जुन का आइकॉनिक पल्लू सीन:
पल्लू शॉट के लिए अल्लू अर्जुन ने लिए थे 80 टेक
अल्लू अर्जुन ने आगे बताया कि उन्होंने इस सीन के लिए 80 से भी ज्यादा टेक लिए थे. एक वक्त तक फिल्म का प्रोडक्शन क्रू सीन के कितने टेक हो गए, इसकी गिनती भी भूल चुका था. लेकिन फिर अंत में एक्टर ने एक जुगाड़ लगाया. उन्होंने बताया, 'इस बीच प्रोडक्शन वाले भूल गए थे कि कितने टेक हो गए हैं. तभी मैंने उन्हें कहा कि आप क्लैप हटा दो और कहो कि जो भी आखिरी टेक है, वही फाइनल और परफेक्ट टेक होगा. हमने ये सब तबतक किया जबतक हमारा सीन परफेक्ट नहीं हुआ था. मुझे लगता है हमने वो सीन 85वें या 78वें शॉट में पूरा किया था. हम गिनती भूल गए थे.'
अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' ने वर्ल्डवाइड करीब 1871 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. जिसके बाद, उनकी फिल्म ने 'बाहुबली 2' के वर्ल्डवाइड कलेक्शन मात दी थी. 'पुष्पा 2' से ऊपर अभी सिर्फ आमिर खान की 'दंगल' है जिसने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 2000 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.