scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: पाकिस्तान के खिलाफ पोस्ट शेयर करने पर नहीं हुई इस हिंदू परिवार के साथ मारपीट, मामला कुछ और था 

पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है. अब आपस में मारपीट करते कुछ लोगों का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ आदमियों ने सिर पर सफेद टोपी पहनी हुई है. इस घटना को पुणे का बताते हुए कहा जा रहा है कि वहां पाकिस्तान के खिलाफ पोस्ट शेयर करने पर एक हिंदू परिवार को मुसलमानों ने पीट दिया.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
पुणे में मुसलमानों ने एक हिंदू परिवार को इसलिए पीट दिया, क्योंकि उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दिया था.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
पुणे में हुई इस घटना में शोएब नाम के एक शख्स ने हॉर्न बजाने को लेकर हर्ष नाम के एक व्यक्ति को पीट दिया था. मामले में कोई पाकिस्तानी एंगल नहीं है.

पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है. अब आपस में मारपीट करते कुछ लोगों का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ आदमियों ने सिर पर सफेद टोपी पहनी हुई है. इस घटना को पुणे का बताते हुए कहा जा रहा है कि वहां पाकिस्तान के खिलाफ पोस्ट शेयर करने पर एक हिंदू परिवार को मुसलमानों ने पीट दिया.

Advertisement

वीडियो पोस्ट करते हुए एक शख्स ने लिखा, “आतंकवाद मुर्दाबाद पाकिस्तान मुर्दाबाद. पुणे में पाकिस्तान के खिलाफ पोस्ट करने पर एक हिंदू परिवार पर हमला किया गया. अपने ही देश में रह कर आप पाकिस्तान के खिलाफ नहीं बोल सकते.” ऐसे ही एक वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

fact check

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये घटना हाल ही में पुणे में हुई तो है. लेकिन, इन लोगों की लड़ाई पाकिस्तान के खिलाफ पोस्ट शेयर करने को लेकर नहीं बल्कि किसी और वजह से हुई थी.

कैसे पता की सच्चाई?

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें इस बारे में छपी एक खबर मिली. 29 अप्रैल की इस रिपोर्ट में वीडियो के स्क्रीनशॉट्स के साथ बताया गया है कि ये घटना पुणे के भवानी पेठ इलाके की है. खबर के मुताबिक, ये लड़ाई तब शुरू हुई जब एक दो पहिया चालक, पैदल सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को देखकर हॉर्न बजाने लगा. इससे व्यक्ति नाराज हो गया और दोनों के बीच बहस हो गई. मामला बढ़ते-बढ़ते मारपीट तक पहुंच गया और लड़ाई में दोनों तरफ के और भी लोग शामिल हो गए.

Advertisement

'लोकमत टाइम्स' की खबर के अनुसार, 27 अप्रैल को हर्ष केशवानी नाम का शख्स एक संकरी सड़क से निकल रहा था. इस दौरान उन्होंने अपने दो पहिया का हॉर्न बजाया जिससे शोएब उमर सैयद नाम का एक आदमी नाराज हो गया. शोएब ने वहीं अपना लोडिंग ऑटो पार्क किया हुआ था और वो उसमें से सामान उतार रहा था.

हॉर्न बजाने को लेकर शोएब ने हर्ष को बुरा-भला बोला और उस पर हमला कर दिया. इसके बाद हर्ष अपने परिवार वालों को लेकर आ गया. शोएब और उसके साथियों ने उनके साथ भी मारपीट की. शोएब ने हर्ष के सिर पर पत्थर से हमला किया और उसे जान से मारने की धमकी भी दी. इसके बाद हर्ष को तुरंत अस्पताल ले जाया गया.

हर्ष के परिवार वालों को भी इस दौरान चोटें आईं थीं. परिवार वालों का कहना था कि शोएब ने उनका घर जलाने की धमकी भी दी थी. वहीं, 'Punekar News' की खबर में बताया गया है कि पुलिस ने शोएब को गिरफ्तार कर लिया है और उस पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है.

इस बारे में आजतक ने मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी महेंद्र कांबले से बात की. उन्होंने भी हमें यही बताया कि इस केस में कोई पाकिस्तानी एंगल नहीं है. ये सिर्फ एक रोड रेज की घटना थी.

Advertisement

इस तरह ये स्पष्ट हो जाता है कि वायरल वीडियो के साथ झूठा सांप्रदायिक दावा किया जा रहा है. 

Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें [email protected] पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement
OSZAR »