मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह के एक सभा में दिए गए बयान ने विवाद खड़ा कर दिया है. शाह ने बिना नाम लिए सोफिया कुरैशी का जिक्र करते हुए कहा कि हमने उनकी बहन भेजकर उनकी ऐसी-तैसी करवाई. इस बयान पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने aajtak से बातचीत में कहा, "जब पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर सरकार के साथ खड़ा है, तब बीजेपी के वरिष्ठ मंत्री ऐसी घृणित बातें कर रहे हैं. एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेना को सलाम करते हैं, दूसरी तरफ उनकी पार्टी का सीनियर मंत्री और कई बार का विधायक यह कहता है कि उनकी बहन को हमने भेजा. आखिर किसकी बहन को भेजा? आतंकवादियों की बहन? यह बयान किसके लिए था?"
पटवारी ने विजय शाह के बयान को गैर-जिम्मेदाराना बताते हुए कहा, "ऐसे मंत्री को तत्काल पद छोड़ना चाहिए. बीजेपी स्पष्ट करे कि यह भाव विजय शाह के थे या पार्टी के. मुख्यमंत्री मोहन यादव को तुरंत उनका इस्तीफा मांगना चाहिए."
कांग्रेस ने इस बयान को निंदनीय करार देते हुए बीजेपी से जवाब मांगा है. यह विवाद ऐसे समय में सामने आया है, जब देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखा रहा है. शाह के बयान पर बीजेपी की ओर से अभी कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.