scorecardresearch
 

'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद भोपाल एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट, एंट्री गेट पर सख्त चेकिंग और गाड़ियों से उतारकर सवारियों की तलाशी

आमतौर पर भोपाल एयरपोर्ट पर वाहनों की केवल पर्ची काटी जाती है और यात्रियों को उतारने के बाद वाहन बाहर चले जाते हैं, लेकिन आज सुबह से एंट्री गेट पर ही वाहनों को रोककर उनकी तलाशी शुरू की गई है.

Advertisement
X
स्थानीय पुलिस और CISF के जवान गाड़ियों को रोक कर ले रहे हैं तलाशी.
स्थानीय पुलिस और CISF के जवान गाड़ियों को रोक कर ले रहे हैं तलाशी.

'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद उपजे तनाव के बीच मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के राजा भोज हवाई अड्डे पर सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है. एयरपोर्ट के एंट्री गेट पर स्थानीय पुलिस और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के जवान तैनात हैं, जो सभी वाहनों को रोककर उनकी गहन तलाशी ले रहे हैं. इसके साथ ही यात्रियों के सामान और टिकटों की भी सघन जांच की जा रही है.

Advertisement

आमतौर पर भोपाल एयरपोर्ट पर वाहनों की केवल पर्ची काटी जाती है और यात्रियों को उतारने के बाद वाहन बाहर चले जाते हैं, लेकिन आज सुबह से एंट्री गेट पर ही वाहनों को रोककर उनकी तलाशी शुरू की गई है.

एयरपोर्ट प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद देशभर में हवाई अड्डों पर सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है.

एयरपोर्ट के एंट्री गेट पर किए गए कड़े सुरक्षा प्रबंध.

भोपाल सेना की अधिसूचना के अनुसार कैटेगरी-2 का संवेदनशील शहर है, इसलिए यहां भी सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया गया है. एयरपोर्ट डायरेक्टर ने कहा कि किसी भी तरह की अनहोनी से बचने के लिए विशेष निगरानी रखी जा रही है और यात्रियों से सहयोग की अपील की गई है. 

यह कदम देशभर में बढ़ी सुरक्षा सतर्कता का हिस्सा है, खासकर उन क्षेत्रों में जो सीमावर्ती राज्यों के करीब हैं या रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण हैं. भोपाल में यह सख्ती 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद संभावित खतरों को देखते हुए लागू की गई है, ताकि यात्रियों और एयरपोर्ट की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. 

Live TV

Advertisement
Advertisement
OSZAR »