भारत सरकार ने देश का पहला स्वदेशी लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) बनाने के लिए बेंगलुरु के स्टार्टअप सरवम AI को चुना है. ये कंपनी देश का पहला LLM develop करने जा रही है. ये AI मॉडल भारतीय भाषाओं को समझने, तर्क करने और भारत की विशाल जनसंख्या के लिए खास तौर पर कस्टमाइज़ करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम होगा.