कुंभ (Aquarius):- Cards :- Nine of Pentacles
मेहनत और परिश्रम से जीवन में सुख और समृद्धि को प्राप्त कर सकते हैं. किसी मनपसंद घर को खरीदने की योजना बनती नजर आ रही है. हो सकता हैं, कि बेहतर नौकरी के विकल्प तलाशे जा रहे हैं. तो जल्द ही किसी अच्छे पद और अच्छे वेतन के साथ अपेक्षा से भी अधिक अच्छी नौकरी मिल सकती हैं. विवाह की स्थितियां भी बनती नजर आ रही है. स्वयं का या परिवार में किसी का विवाह जो अभी तक नहीं हो पा रहा था. जल्द ही वहां भी सब कुछ बेहतर होता दिखेगा. विवाह से संबंधित कोई शुभ समाचार जल्द ही आ सकता हैं. ये भी संभव है की सभी खुशियों भरी स्थितियों के बावजूद कोई बुरी खबर परेशान करें. सभी तरह की स्थितियों के लिए खुद को तैयार रखें. आत्म अनुशासन और धैर्य के साथ किसी भी कार्य को पूरा कर सकते हैं. कई बार स्थितियां ऐसा महसूस करा सकती है. जैसे वास्तव में जो दिखता है, वैसा होता नहीं है. परिस्थितियां वास्तविकता से भिन्न हो सकती हैं.
स्वास्थ्य : स्वास्थ्य ठीक रह सकता हैं. किसी ऐसी स्वास्थ्य समस्या से राहत मिल सकती है, जिसके कारण काफी परेशान थे. मानसिक तनाव के चलते नींद न आने की शिकायत हो सकती हैं.
आर्थिक स्थिति : आर्थिक रूप से खुद को काफी सुदृढ़ महसूस कर सकते हैं. अनपेक्षित स्रोतों से आर्थिक लाभ मिल सकता हैं. चार पहिया वाहन खरीदने की योजना बन सकती है.
रिश्ते : किसी के साथ नए रिश्ते की मधुरता आपको उत्साहित कर सकती हैं. सभी मित्र मिलकर कहीं भ्रमण की योजना बनाएंगे.