scorecardresearch
 

Portronics Zifro Review: कम बजट में प्रीमियम हेयर ड्रायर वाला मजा, कितना सही रहेगा खरीदना?

Portronics ZIFRO Hair Dryer Review: Portronics ने हेयर ड्रायर कैटेगरी में एंट्री करते हुए एक पावरफुल डिवाइस को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Zifro हेयर ड्रायर को पेश किया है, जो दमदार फीचर्स के साथ आता है. इसमें आपको एक डिस्प्ले मिलता है, जो फैन की स्पीड और टेम्परेचर की जानकारी देता है. आइए जानते हैं क्या ये प्रोडक्ट खरीदने लायक है.

Advertisement
X
Portronics Zifro
Portronics Zifro

कम बजट में अगर आप एक हेयर ड्रायर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपको मार्केट में कई ऑप्शन मिल जाएंगे. इस सेगमेंट में अब Portronics ने भी एंट्री कर ली है. एक्सेसरीज के मामले में Portronics एक अच्छा ब्रांड है, जो अफोर्डेबल प्राइस पर प्रीमियम क्वालिटी वाले प्रोडक्ट्स को बेचता है. 

Advertisement

कंपनी ने हाल में ही Zifro हेयर ड्रायर को लॉन्च किया है. ये डिवाइस दो-फैन स्पीड, मल्टीपल टेम्परेचर रेंज, मूवेबल नोजल और जबरदस्त पावर के साथ आता है. हालांकि, इसकी कीमत मार्केट में मिलने वाले कई हेयरड्रायर से थोड़ी ज्यादा है. हमने इस हेयर ड्रायर को कई दिनों तक इस्तेमाल किया है. आइए जानते हैं क्या आपको ये हेयर ड्रायर खरीदना चाहिए. 

कैसा है डिजाइन? 

Portronics Zifro का डिजाइन मार्केट में मिलने वाले किसी दूसरे हेयर ड्रायर जैसा ही है. इसमें आपको बैक साइड में LCD डिस्प्ले दिया गया है, जहां आपको टेम्परेचर से लेकर स्पीड तक तमाम डिटेल्स मिलती हैं. इसका वजन लगभग 500 ग्राम है, जिसकी वजह से इसे हैंडल करना आसान है. 

Portronics Zifro

कंपनी ने इसमें प्रीमियम पैकेजिंग का इस्तेमाल किया है. इसकी बिल्ड क्वालिटी अच्छी है और देखने में ये किसी प्रीमियम हेयर ड्रायर जैसा ही लगता है. बटन्स की क्वालिटी काफी शानदार है, जिन्हें इस्तेमाल करना आसान है. Portronics Zifro सिंगल डिजाइन और अच्छी बिल्ड क्वालिटी का कॉम्बिनेशन है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: WHOOP 4.0 Review: क्यों इस फिटनेस बैंड को Apple Watch से भी बेहतर मानते हैं एथलीट्स? 

परफॉर्मेंस कैसी है? 

Zifro एक पावरफुल मशीन है. इसमें 1600W का ब्रशलेस मोटर लगा है, जो तेजी से आपके बालों को सुखा देता है. ये डिवाइस महज 5 से 7 मिनट में लंबे बालों को आसानी से सुखाता है. आप इसके एयर फ्लो और टेम्परेचर को कंट्रोल कर सकते हैं. टेम्परेचर के लिए तीन मोड्स मिलते हैं. 

आप कोल्ड, मीडियम और हॉट मोड में इसे इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं फैन सिर्फ हाई और लो दो मोड में चलेगा. इसके नोजल को आप 360 डिग्री तक रोटेट कर सकते हैं. नोजल मैग्नेटिक अटैचमेंट के साथ आता है, जिसे अटैच करना बहुत आसान है. ये साइज में छोटा और स्लीक है, जिसकी वजह से इसे कैरी करना आसान है. 

Portronics Zifro

Portronics Zifro की एक और अच्छी खूबी ये है कि हेयर ड्रायर शोर कम करता है. अगर आप कम शोर वाला एक हेयर ड्रायर खरीदना चाहते हैं, जो देखने में अच्छा हो और लाइट वेट के साथ आता है, तो इसे ट्राई कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Portronics Freedom Fold 3 Review: एक साथ तीन डिवाइस होंगे चार्ज, बड़े काम का है वायरलेस चार्जर

Advertisement

बॉटम लाइन 

Portronics Zifro एक पावरफुल मशीन है, जो प्रीमियम डिजाइन के साथ आती है. हालांकि, ये सस्ती नहीं है. इसकी कीमत 3,999 रुपये है. इससे कम बजट में आपको कई सारे ब्रांड के हेयर ड्रायर मिल जाएंगे. Havells से लेकर Agaro जैसे ब्रांड के हेयर ड्रायर 1000 रुपये के शुरुआती बजट में आते हैं. ऐसे में Zifro इनके मुकाबले प्रीमियम प्राइस पर आता है. 

Portronics Zifro

हालांकि, Zifro का डिजाइन अल्ट्रा प्रीमियम ब्रांड के फ्लैगशिप प्रोडक्ट्स जैसा है. इसमें आपको एक डिस्प्ले मिलता है, जो रियल टाइम जानकारी दिखाता है. अगर आप एक स्टाइलिश और पावरफुल हेयर ड्रायर चाहते हैं, तो इसे खरीद सकते हैं. आपको ये हेयर ड्रायर डिस्काउंट के साथ मिल जाता है, तो बेहतरीन डील होगा. हमें ये हेयर ड्रायर पसंद तो आया, लेकिन कीमत थोड़ी ज्यादा लगी. 

आज तक रेटिंग- 8.5/10

Live TV

Advertisement
Advertisement
OSZAR »