ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर SASA LELE सेल चल रही है. इस सेल में कई स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट मिल रहा है, जिसका आप फायदा उठा सकते हैं. सेल में Samsung Galaxy F55 5G पर भी आकर्षक ऑफर है. इस स्मार्टफोन को आप कई हजार रुपये के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं.
कंपनी ने इस फोन को 25 हजार रुपये से ज्यादा की कीमत पर लॉन्च किया था. अब ये फोन आपको 20 हजार रुपये से कम कीमत पर मिलेगा. हैंडसेट पावरफुल प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी के साथ आता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरे फीचर्स.
सैमसंग का ये फोन तीन कॉन्फिग्रेशन में आता है. फोन का बेस वेरिएंट 8GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जो Flipkart पर इस वक्त 18,999 रुपये में मिल रहा है. हैंडसेट 26,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ था. इतना ही नहीं स्मार्टफोन पर 2000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: Amazon Sale में बंपर ऑफर, सस्ता मिल रहा Samsung का ये पावरफुल फोन, इसमें है 200MP कैमरा
सभी ऑफर्स के बाद आप इस स्मार्टफोन को 16,999 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं इसका 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 19,999 रुपये में मिल रहा है, जिसे कंपनी ने 29,999 रुपये में लॉन्च किया था. इस वेरिएंट पर 3000 रुपये का अतिरिक्त बैंक डिस्काउंट मिल रहा है.
32,999 रुपये वाले 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट को आप 23,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस पर भी 3000 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है. अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं, तो ये बेस्ट टाइम है. आप इस फोन पर कई हजार रुपये की बचत कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: लगभग आधी कीमत पर मिल रहा Samsung का 5G फोन, Amazon पर है ऑफर
Samsung Galaxy F55 5G में 6.7-inch का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है. स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है. स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज मिलता है.
हैंडसेट ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसका प्राइमरी लेंस 50MP का है. इसके अलावा 8MP का सेकेंडरी लेंस और 2MP का तीसरा कैमरा मिलता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 50MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस 5000mAh की बैटरी के साथ आता है, जो 45W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसे तीन साल का ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट मिलेगा.