पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में BSF ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी की बड़ी कोशिश को नाकाम करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 10 सोने की बिस्किट जब्त की गई हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 1.1 करोड़ रुपये आंकी गई है. यह जानकारी बीएसएफ के एक अधिकारी ने शनिवार को दी.
बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर की 143वीं बटालियन को खुफिया सूचना मिली थी कि हकीमपुर क्षेत्र से सोने की तस्करी की कोशिश की जा सकती है. इसी सूचना के आधार पर शुक्रवार सुबह हकीमपुर उत्तरपाड़ा गांव के पास गश्त कर रहे जवानों ने दो संदिग्धों की गतिविधियों पर नजर रखी.
जवानों ने जब उन्हें रोका और उनकी तलाशी ली, तो उनके पास से कुल 1.167 किलोग्राम वजनी 10 सोने की बिस्किट बरामद हुईं. शुरुआती पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वो यह सोना बांग्लादेश से भारत में तस्करी कर ला रहे थे.
बीएसएफ अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को ही हुई एक अन्य कार्रवाई में बीएसएफ की 32वीं बटालियन (नदिया जिला) और 143वीं बटालियन (उत्तर 24 परगना) के जवानों ने संयुक्त रूप से 41 किलोग्राम गांजे की खेप जब्त की. यह खेप भारत से बांग्लादेश भेजी जा रही थी.
उन्होंने बताया कि तस्कर सीमावर्ती क्षेत्रों की आड़ में मादक पदार्थों और सोने की तस्करी कर रहे हैं लेकिन बीएसएफ की सख्त निगरानी और खुफिया सूचना के चलते इस प्रकार की गतिविधियों को लगातार नाकाम किया जा रहा है.
गिरफ्तार आरोपियों को संबंधित थानों को सौंप दिया गया है और आगे की जांच की जा रही है. बीएसएफ के अधिकारी ने बताया कि सीमा पर तस्करी रोकने के लिए चौकसी और बढ़ा दी गई है.