scorecardresearch
 

BSF ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्कर को पकड़ा, एक करोड़ रुपये से ज्यादा का सोना बरामद

उत्तर 24 परगना में BSF ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करों से 10 सोने की बिस्किट जब्त की है जिसकी कुल कीमत लगभग 1.1 करोड़ रुपये आंकी गई है. शुरुआती पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वो यह सोना बांग्लादेश से भारत में तस्करी कर ला रहे थे. तस्कर सीमावर्ती क्षेत्रों की आड़ में मादक पदार्थों और सोने की तस्करी कर रहे हैं जिन पर बीएसएफ की कड़ी नजर है.

Advertisement
X
Tripura BSF detain one with gold biscuit worth Rs 36 lakh
Tripura BSF detain one with gold biscuit worth Rs 36 lakh

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में BSF ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी की बड़ी कोशिश को नाकाम करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 10 सोने की बिस्किट जब्त की गई हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 1.1 करोड़ रुपये आंकी गई है. यह जानकारी बीएसएफ के एक अधिकारी ने शनिवार को दी.

Advertisement

बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर की 143वीं बटालियन को खुफिया सूचना मिली थी कि हकीमपुर क्षेत्र से सोने की तस्करी की कोशिश की जा सकती है. इसी सूचना के आधार पर शुक्रवार सुबह हकीमपुर उत्तरपाड़ा गांव के पास गश्त कर रहे जवानों ने दो संदिग्धों की गतिविधियों पर नजर रखी.

जवानों ने जब उन्हें रोका और उनकी तलाशी ली, तो उनके पास से कुल 1.167 किलोग्राम वजनी 10 सोने की बिस्किट बरामद हुईं. शुरुआती पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वो यह सोना बांग्लादेश से भारत में तस्करी कर ला रहे थे.

बीएसएफ अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को ही हुई एक अन्य कार्रवाई में बीएसएफ की 32वीं बटालियन (नदिया जिला) और 143वीं बटालियन (उत्तर 24 परगना) के जवानों ने संयुक्त रूप से 41 किलोग्राम गांजे की खेप जब्त की. यह खेप भारत से बांग्लादेश भेजी जा रही थी.

Advertisement

उन्होंने बताया कि तस्कर सीमावर्ती क्षेत्रों की आड़ में मादक पदार्थों और सोने की तस्करी कर रहे हैं लेकिन बीएसएफ की सख्त निगरानी और खुफिया सूचना के चलते इस प्रकार की गतिविधियों को लगातार नाकाम किया जा रहा है.

गिरफ्तार आरोपियों को संबंधित थानों को सौंप दिया गया है और आगे की जांच की जा रही है. बीएसएफ के अधिकारी ने बताया कि सीमा पर तस्करी रोकने के लिए चौकसी और बढ़ा दी गई है.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement
OSZAR »