नया वीकेंड आ चुका है, हर कोई पार्टी और नई फिल्म देखने के मूड में है. पर कुछ फिल्में या वेब सीरीज अगर आप घर बैठे भी देखना चाहते हैं तो हम आपके लिए लिस्ट लेकर आए हैं. इंडिया-पाकिस्तान के बीच जो टेंशन का माहौल बना हुआ है, उसे देखते हुए घर बैठे थोड़ा रिफ्रेशमेंट के लिए आप ये फिल्में और वेब सीरीज देख सकते हैं.
नेटफ्लिक्स पर भूमि पेडनेकर और ईशान खट्टर की फिल्म 'द रॉयल्स' रिलीज हो चुकी है. इसमें जीनत अमान भी नजर आ रही हैं. ये एक लव स्टोरी है.
जॉन अब्राहम की फिल्म 'द डिप्लोमैट' थियटर्स के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है. इसे भी आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई वेब सीरीज 'ग्राम चिकित्सालय' कॉमेडी सीरीज है. 'पंचायत' के मेकर्स ने इसे बनाया है. ये एक डॉक्टर की कहानी बयां करती है.
जी5 पर तेलुगू फिल्म 'रॉबिनहुड' रिलीज हो चुकी है. ये एक एक्श-कॉमेडी फिल्म है. ये एक बॉडीगार्ड की कहानी है जिसकी नौकरी एक हाई प्रोफाइल क्लाइंट के पास लगती है.
जियो हॉटस्टार पर वेब सीरीज आई है 'कुलः द लेगेसी ऑफ रायसिंह्स'. इसमें निमृत कौर से लेकर अमोल पराशर और रिद्धि डोगरा लीड रोल में नजर आ रही हैं.
भूमि पेडनेकर, अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' जियो हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है. ये एक ऐसे लड़की की कहानी है, जिसका अपनी पत्नी से तलाक हो जाता है और कुछ साल बाद कॉलेज की एक लड़की से दोबारा प्यार होता है.
सैफ अली खान और जयदीप अहलावत की फिल्म 'ज्वेल थीफः द हाइस्ट बिगिन' नेटफ्लिक्स पर आ चुकी है. ये कहानी एक चोर की है जो अफ्रीकन रेड डायमंड की चोरी करने के लिए म्यूजियम में घुस जाता है.