JK: पाकिस्तानी गोलाबारी से प्रभावित पुंछ के गांवों में पहुंची सेना, लोगों को राशन बांटा

भारतीय सेना ने पुंछ के उन सीमावर्ती गांवों में राहत पहुंचाई जो पाकिस्तानी गोलाबारी से प्रभावित हुए थे. सेना ने राशन वितरित किया, लोगों से बातचीत की और उन्हें सहयोग का आश्वासन दिया. यह गोलाबारी भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जवाब में हुई थी. सेना की इस पहल से लोगों का भरोसा मजबूत हुआ है.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

aajtak.in

  • जम्मू,
  • 17 मई 2025,
  • अपडेटेड 8:58 PM IST

भारतीय सेना ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ ज़िले में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास स्थित उन गांवों के निवासियों से मुलाकात की, जो हाल ही में पाकिस्तानी गोलाबारी की चपेट में आए थे. यह गोलाबारी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद हुई थी, जब भारत ने 7 मई को पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमला किया था.

सेना के प्रवक्ता के अनुसार, सेना के जवान खाड़ी कर्मारा, झल्लास और आसपास के प्रभावित गांवों में पहुंचे. उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और उनके साथ एकजुटता जताई. इस दौरान सेना ने उन्हें आश्वासन दिया कि मुश्किल समय में वे उनके साथ खड़ी है.

Advertisement

राशन सामग्री के पैकेट बांटे
सेना ने ग्रामीणों की ज़रूरतों को समझने के लिए उनसे बातचीत की और उन्हें आवश्यक राशन सामग्री के पैकेट भी वितरित किए. सेना के इस कदम से स्थानीय लोगों को राहत मिली. सेना ने यह भी दोहराया कि वह क्षेत्र में जल्द से जल्द सामान्य स्थिति बहाल करने और स्थानीय लोगों की मदद के लिए हरसंभव प्रयास करेगी.

प्रवक्ता ने बताया कि स्थानीय लोगों ने सेना के इस त्वरित और सहानुभूतिपूर्ण प्रयास के लिए आभार जताया. यह मुलाकात सुरक्षा बलों और स्थानीय जनता के बीच विश्वास और सहयोग को और मजबूत करने वाली रही.

गौरतलब है कि 7 मई को भारतीय सेना ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर मिसाइल स्ट्राइक की थी. इसके बाद पाकिस्तान ने पुंछ ज़िले में भारी गोलाबारी शुरू कर दी थी, जो 10 मई तक जारी रही. इस दौरान कुल 28 लोगों की मौत हो गई, जिनमें अधिकांश पुंछ से थे, जबकि 50 से अधिक लोग घायल हुए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement
OSZAR »