भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम लागू हो गया है. विपक्ष इस मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक और संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग कर रहा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा है कि देश की जनता और उनके प्रतिनिधियों के लिए पहलगाम आतंकी हमले और पाकिस्तान के साथ हुए युद्धविराम की सारी जानकारी मिलना जरूरी है.