HPBOSE Himachal Board 10th Result 2025 Toppers List: हिमाचल प्रदेश 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही हाईस्कूल में टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं की लिस्ट भी सामने आ चुकी है.99.43 प्रतिशत नंबर लाकर साइना ठाकुर ने पूरे राज्य में टॉप किया है. 17 स्टूडेंट्स ने टॉप 5 रैंक हासिल की है. स्टूडेंट्स अब एचपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा Aajtak.in पर भी आसानी से रिजल्ट चेक किया जा सकता है, सिर्फ आपको नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करना होगा.
यहां Roll Number डालकर चेक करें एचपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 2025
10वीं में 79.8% स्टूडेंट्स हुए पास
इस साल कुल 95,495 स्टूडेंट्स ने हिमाचल प्रदेश 10वीं बोर्ड परीक्षा दी थी जिनमें से 75,862 पास हुए थे. 10वीं में 79.8% स्टूडेंट्स पास हुए हैं. वहीं 5,563 स्टूडेंट्स की कंपार्टमेंट आई हैं और 13,574 छात्र फेल हो गए हैं.
Himachal Board 10th Result 2025 Toppers List: इन छात्रों ने किया टॉप
रैंक 1: साइना ठाकुर (696 अंक या 99.43 प्रतिशत)
रैंक 2: रिदिमा शर्मा (695 अंक या 99.29 प्रतिशत)
रैंक 3: मुदिता शर्मा, पर्णिका शर्मा (694 अंक या 99.14 प्रतिशत)
रैंक 4: अन्वी सिंह, अक्षरा, एंजेल (693 या 99 प्रतिशत अंक)
रैंक 5: शिवांग ठाकुर, अवनी पराशर, हरमनप्रीत कौर, नव्या शर्मा, वंशिका अवस्थी, गार्गी ठाकुर, एंजेल धीमान, कार्तिक सिंह राणा, आरुषि धीमान, प्रिया (692 या 98.86 प्रतिशत अंक)
HPBOSE Board Class 10 Result 2025 LIVE Updates: यहां देखें
Aajtak.in पर एचपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट ऐसे चेक करें
स्टेप 1: सबसे पहले aajtak.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां 'हिमाचल प्रदेश 10वीं बोर्ड रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: यहां अपना रोल नंबर और सीट नंबर दर्ज करें.
स्टेप 5: आपका बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश 10वीं-12वीं बोर्ड की परीक्षाएं मार्च 2025 में आयोजित की गई थीं. 12वीं की बोर्ड परीक्षा 4 मार्च से 28 मार्च 2025 तक और 4 मार्च से 22 मार्च 2025 तक 10वीं बोर्ड परीक्षा आयोजित की गई थी. परीक्षा में उपस्थित हुए छात्रों को अपने बोर्ड रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार था, 10वीं क्लास के स्टूडेंट्स का इंतजार आज खत्म हो गया है. हालांकि 12वीं के छात्रों को अपने रिजल्ट का थोड़ा और इंतजार करना होगा.