scorecardresearch
 
Advertisement

HPBOSE 10th Result 2025, Toppers List Highlights: हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं में 79.8% हुए पास, यहां Roll Number डालकर करें चेक

aajtak.in | नई दिल्ली | 15 मई 2025, 5:47 PM IST

HPBOSE 10th Result 2025, Toppers List Highlights: हिमाचल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) की ओर से कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा Aajtak.in पर अपना रोल नंबर डालकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

Himachal Board 10th-12th Result Live Updates Himachal Board 10th-12th Result Live Updates

HPBOSE 10th Result 2025, Toppers List Highlights: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBoSE) ने आज हाईस्कूल (10वीं) बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. छात्र HPBoSE की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org के अलावा Aajtak.in पर भी आसानी से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इस साल 10वीं में 79.8% स्टूडेंट्स पास हुए हैं.

हिमाचल प्रदेश 10वीं बोर्ड रिजल्ट 2025 टॉपर्स लिस्ट

रैंक 1: साइना ठाकुर (696 अंक या 99.43 प्रतिशत)

रैंक 2: रिदिमा शर्मा (695 अंक या 99.29 प्रतिशत)

रैंक 3: मुदिता शर्मा, परनिका शर्मा (694 अंक या 99.14 प्रतिशत)

Direct Link To Check Himachal Pradesh Board 10th Result 2025

HPBOSE कक्षा 10वीं और 12वीं परिणाम 2025 चेक करने की प्रक्रिया:

Step 1: रिजल्ट जारी होने के बाद, सबसे पहले आजतक की वेबसाइट aajtak.in पर जाएं.
Step 2: इसके बाद होमपेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें.
Step 3: यहां हिमाचल प्रदेश 10वीं (हाईस्कूल) रिजल्ट या 12वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
Step 4: लॉग इन पेज पर अपना रोल नंबर दर्ज करें.
Step 5: हिमाचल प्रदेश 10वीं या 12वीं बोर्ड रिजल्ट की प्रोविजनल मार्कशीट स्क्रीन पर खुल जाएगी, इसे चेक करें.
Step 6: मार्कशीट डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

HPBOSE Board Class 10 Result 2025 LIVE Updates: यहां देखें

हिमाचल प्रदेश बोर्ड अब 12वीं क्लास के नतीजे जारी करेगा. हालांकि बोर्ड ने अभी 12वीं रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. बोर्ड जल्द ही इसकी घोषणा कर सकता है. 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र नीचे दिए गए aajtak.in के डायरेक्ट लिंक पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

Direct Link To Check Himachal Pradesh Board 12th Result 2025

साल 2024 में कैसा रहा था हिमाचल बोर्ड का परिणाम

2024 में HPBOSE कक्षा 10वीं की परीक्षा 2 मार्च से 18 मार्च तक आयोजित की गई थी, जिसमें लगभग 1 लाख छात्र शामिल हुए थे. पिछले साल  कक्षा 10 का पास प्रतिशत 74.61% रहा. रिधिमा शर्मा ने 99.86% के साथ टॉप किया, जबकि कृतिका शर्मा ने 99.71% अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रही थीं.

2024 में HPBOSE कक्षा 12वीं की परीक्षा में लगभग 85,777 छात्रों ने भाग लिया था. इसमें से 63,092 छात्रों ने परीक्षा पास की. इस साल कक्षा 12 का कुल पास प्रतिशत 73.76% रहा. 2023 में कक्षा 12 के लिए कुल 1,03,928 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से केवल 83,418 छात्र पास हुए थे और पास प्रतिशत 79.74% रहा था.

4:04 PM (3 दिन पहले)

HPBOSE 10th Result 2025: परिणाम पुनर्मूल्यांकन की तारीख

Posted by :- Aman Kumar

छात्रों के पास hpbose.org पर HPBOSE कक्षा 10 की उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने का प्रावधान है. वे 30 मई तक आवेदन कर सकते हैं. HPBOSE कक्षा 10 की उत्तर प्रतियों के पुनर्मूल्यांकन के लिए, छात्रों को उस पेपर में कम से कम 20 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे.

4:04 PM (3 दिन पहले)

Aajtak.in पर ऐसे चेक करें हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं का रिजल्ट

Posted by :- Aman Kumar

स्टेप 1: सबसे पहले aajtak.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां 'हिमाचल प्रदेश 10वीं बोर्ड रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: यहां अपना रोल नंबर और सीट नंबर दर्ज करें.
स्टेप 5: आपका बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.

यहां Roll Number डालकर चेक करें एचपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 2025

3:33 PM (3 दिन पहले)

HP Board 10th Result 2025 vs 2024: पिछले साल बेहतर रहा 10वीं बोर्ड का रिजल्ट

Posted by :- Aman Kumar

इस साल हिमाचल प्रदेश 10वीं बोर्ड परीक्षा में 95,495 स्टूडेंट्स में 75,862 पास हुए हैं. 2025 में 10वीं बोर्ड का ओवरऑल पास प्रतिशत 79.8% रहा है, जो पिछले साल के मुकाबले बेहतर है. हालांकि 10वीं में 5,563 स्टूडेंट्स की कंपार्टमेंट आई हैं और 13,574 छात्र फेल हो गए हैं.

यह भी पढ़ें: HP Board 10th Result 2025 vs 2024: बेहतर हुआ हिमाचल प्रदेश 10वीं बोर्ड का रिजल्ट, देखें आंकड़े

3:21 PM (3 दिन पहले)

HPBOSE 10th Result 2025 Out LIVE: 5,563 स्टूडेंट्स की कंपार्टमेंट

Posted by :- Aman Kumar

इस साल कुल 95,495 स्टूडेंट्स ने हिमाचल प्रदेश 10वीं बोर्ड परीक्षा दी थी जिनमें से 75,862 पास हुए थे. वहीं 5,563 स्टूडेंट्स की कंपार्टमेंट आई हैं और 13,574 छात्र फेल हो गए हैं. 

Advertisement
3:10 PM (3 दिन पहले)

HPBOSE 10th Result 2025 Out LIVE: 10वीं में 79.8% स्टूडेंट्स पास

Posted by :- Aman Kumar

इस साल कुल 95,495 स्टूडेंट्स ने हिमाचल प्रदेश 10वीं बोर्ड परीक्षा दी थी जिनमें से 75,862 पास हुए थे. 10वीं में 79.8% स्टूडेंट्स पास हुए हैं.

2:59 PM (3 दिन पहले)

HPBOSE 10th Toppers: 99.43% लाकर साइन ठाकुर ने किया टॉप, देखें लिस्ट

Posted by :- Aman Kumar

हिमाचल प्रदेश 10वीं बोर्ड रिजल्ट 2025 टॉपर्स लिस्ट

रैंक 1: साइना ठाकुर (696 अंक या 99.43 प्रतिशत)

रैंक 2: रिदिमा शर्मा (695 अंक या 99.29 प्रतिशत)

रैंक 3: मुदिता शर्मा, परनिका शर्मा (694 अंक या 99.14 प्रतिशत)

यह भी पढ़ें: HPBOSE 10th Result 2025 Toppers List: 10वीं में 99.43% लाकर साइना ठाकुर बनीं टॉपर, टॉप 5 में ये 17 स्टूडेंट्स

2:48 PM (3 दिन पहले)

HPBOSE 10th Result 2025 Out: जारी हुआ 10वीं का रिजल्ट

Posted by :- Aman Kumar

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है. छात्र अपने रोल नंबर की मदद से रिजल्ट चेक कर सकते हैं. हालांकि एक साथ अधिक छात्रों के वेबसाइट पर विजिट करने से बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट डाउन हो रही है. इसलिए छात्र धैर्य रखें और फिर से ट्राई करें.

2:37 PM (3 दिन पहले)

HP Board Result LIVE: 74.61% रहा था पिछले साल 10वीं का बोर्ड रिजल्ट

Posted by :- Aman Kumar

पिछले साल हिमाचल प्रदेश बोर्ड कक्षा 10 के परिणाम में ओवरऑल 74.61 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे. इस साल अच्छे रिजल्ट की उम्मीद की जा रही है. परिणाम कुछ ही देर में जारी होने वाला है.

2:34 PM (3 दिन पहले)

हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं रिजल्ट का Direct Link

Posted by :- Aman Kumar

हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं क्लास का रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक कुछ मिनटों में एक्टिव होने वाला है. छात्र नीचे दिए गए लिंक पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

Direct Link To Check Himachal Pradesh Board 10th Result 2025

 

Advertisement
2:26 PM (3 दिन पहले)

Aajtak.in पर एचपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट ऐसे चेक करें

Posted by :- Aman Kumar

स्टेप 1: सबसे पहले aajtak.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां 'हिमाचल प्रदेश 10वीं बोर्ड रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: यहां अपना रोल नंबर और सीट नंबर दर्ज करें.
स्टेप 5: आपका बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.

2:18 PM (3 दिन पहले)

aajtak पर मिलेगा रिजल्ट

Posted by :- Mohit

हिमाचल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट को खुलने में दिक्कत आ रही है. अगर आप आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट नहीं देख पाते हैं तो आप आजतक की वेबसाइट पर जाकर भी रिजल्ट देख सकते हैं.

2:13 PM (3 दिन पहले)

क्या है लेटेस्ट अपडेट

Posted by :- Mohit

बोर्ड की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, कुछ ही मिनटों बाद आधिकारिक वेबसाइट और आजतक की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा.

1:55 PM (3 दिन पहले)

कुछ ही मिनटों में जारी होगा रिजल्ट

Posted by :- Mohit

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन कक्षा 10वीं के परिणाम के साथ कई अन्य महत्वपूर्ण विवरण भी साझा करेगा. बता दें कि रिजल्ट के साथ ही पास प्रतिशत, जेंडर वाइज रिजल्ट आदि से जुड़ी जानकारी भी शेयर की जाएगी.

1:00 PM (3 दिन पहले)

12वीं बोर्ड परीक्षा के कब आएंगे रिजल्ट?

Posted by :- Mohit

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, 10वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट पहले जारी होंगे. इसके बाद 12वीं के रिजल्ट जारी होंगे और 12वीं परीक्षार्थियों का इंतजार भी कुछ ही दिन में जारी हो जाएंगे. 

Advertisement
12:24 PM (3 दिन पहले)

2 बजे बाद जारी होंगे रिजल्ट

Posted by :- Mohit

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हिमाचल 10वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट 2 बजे के बाद कभी भी जारी किए जा सकते हैं. रिजल्ट आने से पहले आजतक की वेबसाइट के होम पेज पर रिजल्ट का लिंक एक्टिवेट कर दिया जाएगा.

12:05 PM (3 दिन पहले)

कैसा रहा था रिजल्ट?

Posted by :- Mohit

परीक्षा का पास प्रतिशत 74.61 फीसदी रहा था जो 2023 से काफी कम था. बता दें कि साल 2023 में 89.7 फीसदी स्टूडेंट परीक्षा में पास हुए थे.

12:04 PM (3 दिन पहले)

2024 में ऐसा रहा था रिजल्ट

Posted by :- Mohit

साल 2024 में कुल 91,622 छात्रों ने इस परीक्षा के लिए पंजीकरण किया था, जिनमें से 91,130 छात्रों ने परीक्षा दी और 67,988 छात्र सफल रहे और 12,613 छात्र परीक्षा में असफल हो गए थे.
 

11:44 AM (3 दिन पहले)

HP Board 10th Result 2025: साल 2024 में कैसा रहा था हिमाचल बोर्ड 10वीं का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

2024 में HPBOSE (हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन) द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं की परीक्षा 2 मार्च से 18 मार्च तक हुई थी, जिसमें लगभग 1 लाख छात्र शामिल हुए. पिछले साल कक्षा 10 का पास प्रतिशत 74.61% रहा था. साल 2024 में 10वीं टॉपर रिधिमा शर्मा थी, उन्होंने 99.86% स्कोर किया था. जबकि कृतिका शर्मा ने 99.71% अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई थी.

11:20 AM (3 दिन पहले)

HPBOSE 10th Result Today: आज आएगा हिमाचल बोर्ड 10वीं का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

आज हिमाचल प्रदेश बोर्ड की तरफ से दोपहर 12 बजे के बाद 10वीं का परिणाम घोषित किया जाएगा. बोर्ड की तरफ से 12वीं रिजल्ट को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है.

10वीं रिजल्ट से जुड़े अपडेट्स जानने के लिए यहां क्लिक करें- यह भी पढ़ें: Himachal Board 10th Result Today: आज 12 बजे के बाद आएगा हिमाचल बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, यहां देखें लाइव अपडेट्स, सेव करें Direct Link

Advertisement
10:54 AM (3 दिन पहले)

HPBOSE 10th Result 2025: साल 2024 में कैसा रहा था हिमाचल बोर्ड 10वीं का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

2024 में HPBOSE कक्षा 10वीं की परीक्षा 2 मार्च से 18 मार्च तक आयोजित की गई थी, जिसमें लगभग 1 लाख छात्र शामिल हुए थे. इस वर्ष, कक्षा 10 का पास प्रतिशत 74.61% रहा. रिधिमा शर्मा ने 99.86% के साथ टॉप किया, जबकि कृतिका शर्मा ने 99.71% अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रही. कुल मिलाकर, 91,622 छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण किया था, जिनमें से 91,130 छात्रों ने परीक्षा दी और 67,988 छात्र पास हुए, जबकि 12,613 छात्र फेल हो गए थे.

10:46 AM (3 दिन पहले)

HPBOSE Class 12th Result: पास होने के लिए इतने अंक जरूरी

Posted by :- Pallavi Pathak

हिमाचल प्रदेश बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाने होंगे. 

10:04 AM (3 दिन पहले)

HPBOSE Board Class 10th 12th Result: मैसेज भेजकर भी चेक होगा रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

हिमाचल बोर्ड 10वीं-12वीं के स्टूडेंट्स वेबसाइट के अलावा SMS के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. इसके लिए फोन इनबॉक्स में HP10 {स्पेस} रोल नंबर, HP12 {स्पेस} रोल नंबर, 56263 नंबर पर भेजे. इसके बाद SMS पर हिमाचल प्रदेश बोर्ड परिणाम 2025 रिजल्ट आ जाएगा.

9:47 AM (3 दिन पहले)

Direct Link To Check Himachal Pradesh Board 12th Result 2025

Posted by :- Pallavi Pathak

Direct Link To Check Himachal Pradesh Board 12th Result 2025. click here

9:47 AM (3 दिन पहले)

Direct Link To Check Himachal Pradesh Board 10th Result 2025

Posted by :- Pallavi Pathak

Direct Link To Check Himachal Pradesh Board 10th Result 2025 Click here

Advertisement
9:47 AM (3 दिन पहले)

How To Download Himachal Board 10th-12th Result Scorecard 2025: 

Posted by :- Pallavi Pathak

Step 1: रिजल्ट जारी होने के बाद, सबसे पहले आजतक की वेबसाइट aajtak.in पर जाएं.
Step 2: इसके बाद होमपेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें.
Step 3: यहां हिमाचल प्रदेश 10वीं (हाईस्कूल) रिजल्ट या 12वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
Step 4: लॉग इन पेज पर अपना रोल नंबर दर्ज करें.
Step 5: हिमाचल प्रदेश 10वीं या 12वीं बोर्ड रिजल्ट की प्रोविजनल मार्कशीट स्क्रीन पर खुल जाएगी, इसे चेक करें.
Step 6: मार्कशीट डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

9:47 AM (3 दिन पहले)

HPBOSE Board Result Live: Aajtak.in पर चेक कर सकेंगे हिमाचल बोर्ड का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

छात्रों की सहूलियत के लिए Aajtak.in भी हिमाचल बोर्ड का रिजल्ट होस्ट कर रहा है. रिजल्ट जारी होने के बाद, छात्र अपना स्कोर कार्ड एक क्लिक में Aajtak.in पर भी देख सकेंगे. रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया हुआ है.

Direct Link To Check Himachal Pradesh Board 10th Result 2025

Direct Link To Check Himachal Pradesh Board 12th Result 2025

9:46 AM (3 दिन पहले)

HPBOSE Board Result: कहां एक्टिव होगा हिमाचल बोर्ड का रिजल्ट?

Posted by :- Pallavi Pathak

जैसे ही HPBOSE परिणाम 2025 जारी किया जाएगा, कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए Aajtak.in पर का सीधा लिंक सक्रिय हो जाएगा. एडमिट कार्ड पर दिए गए लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके, वे अपना हिमाचल प्रदेश बोर्ड परिणाम 2025 डाउनलोड कर सकेंगे. 

9:45 AM (3 दिन पहले)

Himachal Pradesh Board 10th-12th Result 2025: आज आ सकता है रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

हिमाचल प्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों को अपने परिणामों का बेसब्री से इंतजार है. अनुमान है कि बोर्ड द्वारा आज हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के नतीजे घोषित किए जा सकते हैं. रिजल्ट से जुड़ी हर जानकारी समय पर जानने के लिए इस लाइव ब्लॉग के साथ बने रहें.

Advertisement
Advertisement
OSZAR »