scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: भारत-पाकिस्तान युद्ध में नहीं हुई किरण शेखावत नाम की इस महिला फौजी की मौत

भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव से जोड़कर सोशल मीडिया एक दावा तेजी से वायरल हो रहा है कि भारतीय सेना की किरण शेखावत नामक एक महिला अफसर शहीद हो गई हैं. लेकिन आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि किरण शेखावत की मृत्यु हाल-फिलहाल में नहीं बल्कि 2015 में हुई थीं जब गोवा में उनका ड्रोनियर एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया था.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
भारत-पाकिस्तान तनाव में सेना की किरण शेखावत नाम एक महिला अफसर शहीद हो गई हैं. किरण देश की पहली महिला सैनिक बन गई हैं जो ड्यूटी पर रहते हुए वीरगति को प्राप्त हुईं.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
किरण शेखावत की मृत्यु हाल-फिलहाल में नहीं बल्कि 2015 में हुई थीं जब गोवा में उनका ड्रोनियर एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया था.

भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव से जोड़कर सोशल मीडिया एक दावा तेजी से वायरल हो रहा है कि भारतीय सेना की किरण शेखावत नामक एक महिला अफसर शहीद हो गई हैं. साथ ही, ये भी कहा जा रहा है कि 27 साल की किरण देश की पहली महिला सैनिक बन गई हैं जो ड्यूटी पर रहते हुए वीरगति को प्राप्त हुईं.

Advertisement

कुछ पोस्ट्स में वर्दी पहने एक महिला की फोटो लगी है. वहीं, कुछ में एक वीडियो है जिसमें एक महिला फौजी को, दूसरे फौजी के हाथों में दम तोड़ते देखा जा सकता है. 

 

इन पोस्ट के कैप्शन में लोग लिख रहे हैं, “देश की पहली ऑन ड्यूटी शहीद महिला अफसर किरण शेखावत 27 साल की उम्र में वीरगति को प्राप्त हुई हम सब उनकी शहादत को प्रणाम करते हैं. भारत की बेटी की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। शत शत नमन। नम आंखों से भावपूर्ण श्रद्धांजलि”.

कई यूजर्स ने पोस्ट्स में ऑपरेशन सिंदूर के हैशटैग का इस्तेमाल किया है.

लेकिन आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि किरण शेखावत की मृत्यु हाल-फिलहाल में नहीं बल्कि 2015 में हुई थीं जब गोवा में उनका ड्रोनियर एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया था. जो वीडियो वायरल हो रहा है वो पुराना है और किसी फिल्म शूटिंग का है.

Advertisement

कैसे पता की सच्चाई?

कीवर्ड की मदद से सर्च करने पर हमें किरण शेखावत की मौत से संबंधित मार्च 2015 में छपी न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं. एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, किरण भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट थीं. 24 मार्च, 2015 की रात को गोवा में वो एक डॉर्नियर निगरानी विमान में पर्यवेक्षक को तौर पर मौजूद थीं. ये विमान क्रैश हो गया जिसमें किरण की जान चली गई.

कुछ दूसरी खबरों में बताया गया है कि उनके साथ अभिनव नागौरी नाम के एक दूसरे लेफ्टिनेंट की भी मौत हुई थी. किरण राजस्थान के झुंझुनू की रहने वाली थीं. उनकी शादी भी एक नेवी अफसर से हुई थी. 

किरण को ऑन ड्यूटी जान गंवाने वाली भारतीय सेना की पहली महिला अफसर के तौर पर जाना जाता है.

क्या है वीडियो की कहानी?

अगर वीडियो के आखिर में देखें तो एक प्रोफेशनल कैमरा नजर आता है , जिससे ये समझ आता है कि ये किसी शूटिंग का वीडियो है. खोजने पर पता चला कि इसे यूट्यूब और फेसबुक पर इसी साल मार्च में शेयर किया गया था. यूट्यूब पर वीडियो के साथ यूक्रेनियन भाषा में ‘फिल्मिंग’ (Filming) हैशटैग का इस्तेमाल भी किया गया है. 

इससे ये बात साबित हो जाती है कि वीडियो का भारत-पाकिस्तान तनाव से कोई लेना-देना नहीं है.

Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें [email protected] पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement
OSZAR »