उत्तरी भारत में 32 हवाईअड्डे, जो 7 मई से एहतियातन बंद थे, अब उड़ान संचालन के लिए खुल गए हैं. इन 32 एयरपोर्ट में जम्मू भी शामिल था. जहां अब उड़ानें फिर चालू हो गई हैं. जम्मू हवाईअड्डे पर यात्रियों ने खुशी जाहिर की है.