scorecardresearch
 

जावेद अख्तर का बड़ा बयान, बोले- 'अगर पाकिस्तान और नर्क में से चुनना हो तो मैं नर्क को चुनूंगा...'

javed akhtar statement: गीतकार जावेद अख्तर ने कहा कि अगर पाकिस्तान और नर्क में से चुनाव करना हो तो वे नर्क को चुनेंगे. मुंबई में एक कार्यक्रम में उन्होंने यह बयान दिया. उन्होंने कहा कि उन्हें भारत और पाकिस्तान दोनों तरफ के कट्टरपंथियों से गालियाँ मिलती हैं. अख्तर ने स्वतंत्र सोच और निष्पक्ष नागरिक होने की जरूरत पर भी बल दिया.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

मशहूर गीतकार और पटकथा लेखक जावेद अख्तर ने शनिवार को मुंबई में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता संजय राउत की किताब के विमोचन समारोह में एक बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि अगर कभी उन्हें पाकिस्तान और नर्क में से किसी एक को चुनना पड़े, तो वे नर्क को चुनेंगे.

Advertisement

'भारत पाकिस्तान से मुझे गालियां मिलती हैं'
80 वर्षीय जावेद अख्तर खुद को नास्तिक बताते हैं, उन्होंने कहा कि उन्हें हर दिन भारत और पाकिस्तान दोनों तरफ के कट्टरपंथियों से गालियां मिलती हैं. उन्होंने कहा, 'कभी मैं आपको अपना ट्विटर और व्हाट्सऐप दिखाऊंगा. दोनों तरफ के लोग मुझे गालियां देते हैं. हालांकि कुछ लोग मेरी बातों की सराहना भी करते हैं, लेकिन सच यह है कि दोनों देशों के कट्टरपंथी मुझ पर हमला करते हैं.'

उन्होंने आगे कहा, 'एक तरफ से लोग कहते हैं, 'तू काफिर है, नर्क में जाएगा', दूसरी तरफ से कहते हैं, 'जिहादी है, पाकिस्तान जा'. अगर पाकिस्तान और नर्क के बीच में चुनाव करना पड़े, तो मैं नर्क जाऊंगा.' इस बयान पर दर्शकों ने खूब तालियां बजाईं.

'सबको सच बोलना चाहिए'
जावेद अख्तर ने यह भी कहा कि हर देशवासी को किसी भी राजनीतिक पार्टी की विचारधारा से ऊपर उठकर सच बोलने की हिम्मत रखनी चाहिए. उन्होंने कहा, 'ऐसे नागरिकों की जरूरत है जो किसी भी पार्टी के अंधभक्त न हों. हर पार्टी हमारी है और फिर भी कोई पार्टी हमारी नहीं है.'

Advertisement

मुंबई से जुड़े अपने अनुभव साझा करते हुए उन्होंने कहा कि वे 19 साल की उम्र में इस शहर में आए थे और महाराष्ट्र ने उन्हें वह सब कुछ दिया जिसकी उन्होंने कभी कल्पना की थी. उन्होंने बताया कि पिछले 30 सालों में उन्हें चार बार पुलिस सुरक्षा मिली, जिनमें से तीन बार उन्हें मौलवियों से खतरा था.

पिछले महीने जावेद अख्तर ने कहा था कि आज भारत और पाकिस्तान के बीच सांस्कृतिक संबंधों में गर्मजोशी नहीं रही है. उन्होंने यह भी कहा कि मौजूदा माहौल में पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में काम करने की अनुमति देने पर विचार करना भी संभव नहीं है.

Live TV

Advertisement
Advertisement
OSZAR »