scorecardresearch
 

Pebble Junior Watch Review: बच्चों के लिए परफेक्ट है ये स्मार्टवॉच

Pebble Junior Watch Review: अगर बच्चों के लिए एक स्मार्टवॉच खरीदनी हो, तो लोग कोई भी सस्ती वॉच खरीदते हैं. हालांकि, मार्केट में कुछ ऐसे ऑप्शन भी हैं, जो आपके बच्चों के लिए परफेक्ट कंपैनियन बन सकते हैं. ऐसी ही एक वॉच को हम पिछले कुछ दिनों से इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसका रिव्यू आपके लिए लेकर आए हैं. हम बात कर रहे हैं Pebble Junior Watch की.

Advertisement
X
Pebble Junior Watch
Pebble Junior Watch

बच्चे के लिए स्मार्टवॉच खरीदनी हो, तो मार्केट में आपको कई ऑप्शन मिल जाएंगे. हालांकि, इन विकल्पों में से कुछ ही ऐसे ऑप्शन होंगे जो वास्तव में बच्चों के काम आ सकते हैं. कुछ ब्रांड्स ने दिशा में काम करना शुरू किया है और ऐसा ही एक प्रोडक्ट हमारे पास रिव्यू के लिए पहुंचा है. हम बात कर रहे हैं Pebble Junior Watch की. 

Advertisement

ये वॉच बच्चों पर फोकस्ड है. इसमें ना सिर्फ बच्चों और पैरेंट्स को ध्यान में रखकर फीचर्स दिए गए हैं बल्कि इसका यूज केस भी सामान्य वॉच से काफी अलग है. ये वॉच आकर्षक डिजाइन के साथ आती है. आइए जानते हैं क्या आप अपने बच्चों के लिए Pebble Junior Watch को चुन सकते हैं. 

कैसा है डिजाइन? 

इस वॉच को डिजाइन करते हुए इसके यूजर्स का खासा ध्यान रखा गया है. वॉच को प्रोटेक्ट करने के लिए उसके चारों तरफ एक प्रोटेक्टिव केस लगा है, जो स्ट्रैप के रंग का ही है. साथ ही कंपनी ने बॉक्स में एक एक्स्ट्रा स्ट्रैप और केस भी दी है, जिसकी मदद से आप वॉच को कस्टमाइज भी कर सकते हैं. 

Pebble Junior Watch

वॉच थोड़ी बल्की लगती है, जिसकी वजह इसमें मौजूद फीचर्स हैं. हालांकि, कंपनी अगर इसे थोड़ा और लाइट वेट बनाती, तो ये ज्यादा बेहतर होती. इसमें माइक, कैमरा और सिम स्लॉट दिया गया है, जो केस के अंदर छिपे होते हैं. इसकी वजह से सिम गिरेगी नहीं और कनेक्टिविटी जाने का खतरा कम हो जाता है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Portronics Zifro Review: कम बजट में प्रीमियम हेयर ड्रायर वाला मजा, कितना सही रहेगा खरीदना?

परफॉर्मेंस कैसी है? 

Pebble Junior Watch को खासतौर पर बच्चों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है, जिसकी वजह से इस पर परफॉर्मेंस वाला प्रेशर तो नहीं है. हां, ये जरूर है कि वॉच किन परिस्थितियों में काम करती है और किन में नहीं. वॉच में सिम कनेक्टिविटी मिलती है, जिसकी वजह से ऑडियो और वीडियो दोनों तरह की कॉलिंग की जा सकती है. 

Pebble Junior Watch

इसके लिए आपको वॉच सेटअप करनी होगी. वॉच को कनेक्ट करने के लिए आपको Lagenio ऐप डाउनलोड करना होता है. इसका डाउनलोड लिंक आपको वॉच ऑन करते ही मिल जाएगा. एक बार वॉच कनेक्ट हो जाए, तो आप इसके तमाम फीचर्स को यूज कर पाएंगे. 

यह भी पढ़ें: WHOOP 4.0 Review: क्यों इस फिटनेस बैंड को Apple Watch से भी बेहतर मानते हैं एथलीट्स? 

इसमें वीडियो कॉलिंग और ऑडियो कॉलिंग के साथ ही दोस्त से बाइंडिंग (दूसरी Pebble Junior Watch) का विकल्प भी मिलता है. इसमें कैलुलेटर और दूसरे फीचर्स भी मिलते हैं. वॉच में SOS फंक्शन दिया गया है, जिसकी मदद से बच्चा सिर्फ एक क्लिक में इमरजेंसी कॉन्टैक्ट से संपर्क कर सकता है. इसमें GPS ट्रैकिंग भी मिलती है, जिसकी आप बच्चे की लोकेशन पर नजर रख सकते हैं. 

Advertisement
Pebble Junior Watch

इन ऐप में पैरेंटल कंट्रोल दिया गया है. इसमें ऐंबिएंट वॉयस मॉनिटरिंग, वॉच रिमूवल डिटेक्शन, रिमोट फोटो कैप्चर, क्लास मोड, अनवॉन्टेड कॉल रिजेक्शन, मॉनिटर कॉल रिकॉर्ड्स एंड मैसेज जैसे कई जरूरी फीचर्स मिलते हैं. ये फीचर्स आपको हजार रुपये वाली वॉच्स में नहीं मिलेंगे. इसमें अच्छी आवाज आती है और कनेक्टिविटी भी काफी अच्छी है. बैटरी लाइफ डिसेंट है.

क्या आपको खरीदना चाहिए? 

Pebble Junior Watch की मौजूदा कीमत 5,699 रुपये है. वैसे ये कीमत आपको ज्यादा लग सकती है, लेकिन बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये कीमत ज्यादा नहीं है. अगर आप अपने बच्चे के लिए एक वॉच खरीदना चाहते हैं, तो आप इस वॉच पर एक बार जरूर विचार कर सकते हैं. 

Pebble Junior Watch

इसमें आप 4G या 5G दोनों ही सिम कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं. वॉच में आपको लोकेशन ट्रैकिंग, इमरजेंसी कॉन्टैक्ट, वीडियो और ऑडियो कॉलिंग, कैलकुलेटर और जरूरी हेल्थ ट्रैकिंग फीचर मिलते हैं. इस बजट में हमारी नजर में ये प्रोडक्ट एक बेस्ट ऑप्शन है, जो पैरेंट्स ट्राई कर सकते हैं.

आज तक रेटिंग- 9.5/10

Live TV

Advertisement
Advertisement
OSZAR »